शहीद भगत सिंह की 114 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए हुसैनीवाला समाज पर हुए नतमस्तक

शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फूल मालाएं अर्पित कर मनाई वर्षगांठ

फिरोजपुर 28 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

भगत सिंह की 114वीं वर्षगांठ पूरे भारतवर्ष में मनाई जा रही है. आज ही के दिन 1907 में शहीद भगत सिंह का जन्म पाकिस्तान के लायलपुर स्थित बंगा गांव में हुआ था. उनके मां का नाम विद्यावती और पिता का नाम किशन सिंह है.
भगत सिंह को 23 वर्ष की उम्र में अंग्रेजी शासकों ने असेंबली में बम फेंकने के आरोप में 23 मार्च साल 1931 को उनके क्रांतिकारी साथियों राजगुरु और सुखदेव के साथ फांसी पर लटका दिया था. आज भगत सिंह की 114वीं वर्षगांठ पर
श्री दविंदर बजाज ने कहा कि आज समय है कि नौजवानों को इन शहीदों के बताए पूरनियों पर चलने की और युवाओं को नशों से दूर रहने की प्रेरणा दी उन्होंने बताया कि
सरदार भगत सिंह कहा करते थे
“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है”

“जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए  जाते हैं”

हुसैनीवाला बॉर्डर पर जाकर श्री दविंदर बजाज उनके साथ श्री बलदेव उप्पल कैलाश शर्मा राजीव धवन नरेश विज चांद बजाज ने शहीदों की समाधि पर फूल मालाएं अर्पित की और देशवासियों को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारे लगाएं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:बाढ़ के पानी से प्रभावित लोगों ने किया डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Tue Sep 28 , 2021
बाढ़ के पानी से प्रभावित लोगों ने किया डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन जल निकासी के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था को बताया नाकाफी मांगें पूरी न होने पर समस्त चौराहों को जाम करने की दी चेतावनी आजमगढ़। मंगलवार को सामाजिक नेता गोविन्द दूबे के नेतृत्व में बाढ़ से […]

You May Like

advertisement