बिहार:कुर्साकांटा डाक घर में घण्टों का काम होगा अब मिनटों में

कुर्साकांटा डाक घर में घण्टों का काम होगा अब मिनटों में ,

कुर्साकांटा (अररिया) संवाददाता

प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय डागघर का सहायक डाक अधीक्षक अररिया गिरीश चंद्र दास द्वारा फीता व केक काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया . जानकारी देते सहायक डाक अधीक्षक ने बताया कि
कुर्साकांटा डाग घर में सीबीएस बैंकिंग सुविधा शुरू होगई है ,
कोर बैंकिंग सॉल्यूशन एक बैंकिंग प्रणाली है जो ग्राहकों को किसी भी सदस्य शाखा से अपने धन और अन्य लेन-देन तक पहुंचने में मदद करती है, आमतौर पर हम इन दिनों बैंक शाखाओं को सीबीएस शाखा के रूप में संदर्भित करते हैं। सरल शब्दों में, हम शाखाओं को सीबीएस शाखाओं के रूप में संदर्भित करते हैं जब वे एक केंद्रीकृत नेटवर्क के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े होते हैं, ग्राहकों को अपनी सुविधानुसार जब भी और जहां भी वे चाहते हैं, अपने खातों तक पहुंचने में सक्षम बनाते हैं।
कोर बैंकिंग वास्तव में बैंकिंग को एक कुशल तरीके से आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने की अनुमति दी, जिसके परिणामस्वरूप मैनुअल काम भी कम हुआ है। यह दैनिक लेनदेन को जल्दी और ठीक से संसाधित करने में मदद करता है उन्होंने कहा कि
डाकघर को सीबीएस से जुड़ते ही ग्राहकों को घर बैठे अन्य बैंकिंग सुविधा की तरह डाकघर द्वारा मिलने वाली सुविधा की जानकारी मिल जायगी ।
मौके पर निकटतम एडमिन सुनील जॉन मरांडी , डाक अधि दर्शक जगदीश पासवान व ईश्वर चंद सरदार , उप डाकपाल मो अयूब आलम , शाखा डाकपाल अशोक कुमार झा , पवन कुमार मनोज कुमार झा , बीरेंद्र कुमार , विमलानंद चौधरी , धीरज कुमार , मुकेश कुमार , संतोष कुमार , रंजीत कुमार , विजय कुमार , उमानंद दास , बंधन बैंक शाखा कुर्साकांटा के प्रबंधक प्रेम कुमार , अभिकर्ता मिलन कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:भरगामा में 52 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया

Wed Sep 8 , 2021
भरगामा में 52 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया भरगामा (अररिया) संवाददाता भरगामा में दूसरे चरण में होने वाले पंचायत आम चुनाव को लेकर नामांकन के प्रथम दिन मंगलवार को कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न पदों पर 52 अभ्यर्थी ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल […]

You May Like

Breaking News

advertisement