आज़मगढ़:सरकारी विभाग की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष की गई सदन कि बैठक

सरकारी विभाग की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष की गई सदन कि बैठक

आजमगढ़। जनपद में 21 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत आजमगढ़ की बैठक नेहरू हॉल के सभागार में आयोजित की गई l
बैठक में गत कार्यवाही की पुष्टि पर विचार किया गया l विभागों की चर्चा के दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत विभाग की समस्याओं से सदन में जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने रखी गई l सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि जो समस्याएं सदन के माध्यम से आयी है, उसे गंभीरता से लेकर निस्तारण किया जाएगा l
सदन में पंचम राज्य वित्त आयोग 2021-22 की कार्य योजना की स्वीकृति एवं 15वां वित्त आयोग 2021-22 की कार्य योजना की स्वीकृति पर विचार विमर्श किया गया l इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सदस्यों से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया तथा इसका सर्वे कराकर कार्य योजना बनाने का आश्वासन भी दिया गया l
जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सदस्यों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसका समाधान सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि सभी सदस्य एवं अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा निर्माण कार्यों को मजबूती से कराएं l और सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि जिले को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें l
सदर विधायक दुर्गा यादव ने कहा कि सभी सम्मानित सदस्य सदन में अधिक से अधिक जन समस्याओं के मुद्दे को रखें तथा सदन में अनुशासन अवश्य बनाए रखें l उन्होंने कहा कि सभी माननीय सदस्यों के अधिकारों को सदन में संरक्षित एवं सुरक्षित रखा जाएगा l
मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया l और कहा कि लोक कल्याण के लिए कार्य करें एवं जन समस्याओं को दूर करें l उन्होंने कहा कि जो समस्याएं आज सदन में आयी है उसका समाधान एवं अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा l मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वस्त किया कि जो समस्याएं अथवा मांग सदन में रखी गई हैं उसका समाधान हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा l

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:महिला सशक्तिकरण पर ग्राम प्रधान ने महिलाओं को मास्क राखी किया वितरण

Sun Aug 22 , 2021
महिला सशक्तिकरण पर ग्राम प्रधान ने महिलाओं को मास्क राखी किया वितरण संवाददाता प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज l जनपद के पचोर ग्राम में ग्राम प्रधान ने महिला सशक्तिकरण पर गांव की महिलाओं को एकत्रित कर मास्क वितरण किया l ग्राम प्रधान आमोद कुमार दुबे द्वारा महिला सशक्तिकरण के आयोजन पर पंचायत भवन […]

You May Like

advertisement