उसको कैसे मैं बेव़फ़ा कह दूं उसको हरदम ख़ुदा ही माना है

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नई दिल्ली द्वारका सेक्टर 09 स्थित सुंदर सभागार में जब बरेली के वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन ने एस.एस.के. फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में अपनी रचना दर्द से इश्क यह पुराना है उसको ना अब मेरे दिल से जाना है, उसको कैसे मैं ब़ेवफ़ा कह दूं उसको हरदम ख़ुदा ही माना है सुनाई तो दूर-दूर से आए कवि एवं श़ायर देर तक वाह वाह कहते हुए अपनी तालियों से सभागार गुंजायमान करते रहे।
इस अवसर पर अनेकों युवा श़ायरों, श़ायराओं एवं कवियों ने एक से एक बढ़कर अपनी गज़लों,नज़्मों और कविताओं से समां रंगीन बना दिया।
इस कवि सम्मेलन में उत्कृष्ट पांच रचनाकारों में वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन को उनकी उत्कृष्ट रचना हेतु पटका पहनाकर, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। यह समस्त कार्यक्रम विशाल सिंह एवं अमोल के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया था।कार्यक्रम का सुंदर एवं सफल संचालन रवि तिवारी द्वारा किया गया।