बिहार:7वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 किलोमीटर रेस में रितिक राज ने बाजी मारी

7वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 किलोमीटर रेस में रितिक राज ने बाजी मारी
एक शाम शहीदों के नाम का हुआ आयोजन,कइयों को मिला सम्मान।

पूर्णिया
स्वतंत्रता दिवस के 75 में वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों व साइकिलिस्टों ने भाग लिया। इसमें साइकलिंग एसोसिएशन के सभी कार्यकर्ता अधिकारी व उनके परिवार ने मिलकर हिस्सा लिया और भारत के 75 में स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में अच्छे अच्छे सांस्कृतिक कार्यों को कर जश्न मनाया ।पूर्णिया में साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया यह पहला बड़ा कार्यक्रम था जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावे साइकिलिंग के अधिकारियों के साथ साथ उनके परिवार को भी सम्मानित किया गया ।एक ऐसा भाव महसूस करवाने का प्रयास किया गया की हम सब साईकिलिंग के सदस्य मिलकर एक दूसरे के परिवार की भावना को समझें। सुख दुख में साथ रहे और मिलजुल कर आगे बढ़े। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के परिवार सहित एक मिलन समारोह रखा गया जिसमें एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसका नाम “एक शाम शहीदों के नाम” था।

सर्वप्रथम सुबह-सुबह 75 किलोमीटर के साइकलिंग की रेस का अभियान शुरू हुआ जिसमें कुल 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया इन लोगों ने पूर्णिया से लेकर कुसियारगांव और वहां से वापसी पॉलिटेक्निक चौक पर की इन लोगों में
प्रथम स्थान-रितिक राज
द्वितीय स्थान-आर्यन तेजस
तृतीय स्थान-मंयक राज
चतुर्थ स्थान-अंकित टिर्की ने प्राप्त किया।
वह आठ प्रतिभागी जिन्होंने 75 किमी रेस में भाग लिया–
(1)रितिक राज
(2)आर्यन तेजस
(3)विकास कुमार
(4)मंयक राज
(5)अंकित तिर्की
(6)प्रत्युष प्रियदर्शी
(7)आर्यन सिंह
(8)अभिषेक मिश्रा

पेशेवर साइकिलिस्ट के 75 किलोमीटर प्रतियोगिता के अलावा एशोशिएसन के सदस्यगण के साथ आम आदमी ने भी 7500 मीटर की साइकिलिंग भी की। सभी युवा पुरुष बुजुर्ग एवं बच्चों ने मिलकर प्रभात फेरी की साइकिलिंग से की गई है प्रभात फेरी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा इस दौरान तिरंगे के झंडे से लिपटे लोग बाइक पर लगाता तिरंगा और साथ ही लोगों में जोश भरते हुए राणा प्रताप सिंह का लगातार संबोधन और क्यों किया जा रहा है यह आयोजन क्यों होना चाहिए यह आयोजन इसकी भी जानकारी लगातार दी जा रही थी अमाउंट के द्वारा लोगों को बताया जा रहा था कि साइकिलिंग हमारे लिए क्या है और आज का दिवस हमारे लिए क्या मायने रखता है हम इस 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्यों नहीं साइकिलिंग के द्वारा अपने आप को स्वस्थ रखने का प्रण लें साइकिलिंग चलाकर हम स्वस्थ रहने का प्रण लेने के साथ-साथ पर्यावरण प्रहरी भी बन सकते और डीजल पेट्रोल की खपत को बचा सकते हैं ऑक्सीजन में लगातार होने वाली कमी को हम ठीक कर सकते हैं इस दौरान बच्चों और युवाओं का तथा महिलाओं का जोश देखते ही बनता था कई डॉक्टर दंपति व व्यवसायिक दंपत्ति भी इस प्रभातफेरी में शामिल हुए और समाज को एक संदेश दिया कि आइए साइकिलिंग करें और पर्यावरण तथा स्वास्थ्य की रक्षा करे।
15 अगस्त को 75वी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जैन भवन गुलाबबाग मे जैन स्वेतांबर तेरापंथ सभा के द्वारा पूर्णिया साईकिलिंग एसोसिएशन को आमंत्रित किया गया था।ईस अवसर पर जीते हुए प्रतिभागी एवम एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को सम्मान प्रदान किया गया।जैन भवन के पदाधिकारीगण का नाम इस प्रकार हैं
(1)विजय सिंह वैध
(2)सुनील भंसाली।

संध्या काल में साइकलिंग एसोसिएशन के सभी अधिकारियों सदस्यों तथा उनके परिवार जनों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस आयोजन में सब लोगों ने एक दूसरे से परिचय किया तथा 75 में स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी इस दौरान साइकलिंग एसोसिएशन के द्वारा सब सभी सदस्यों के परिवार को और उनके अतिथियों को सम्मानित किया गया जिनके परिवार और अतिथियों को सम्मान किया गया उनके नाम निम्नलिखित हैं–

पुरस्कार पाने वाले परिवारो की सूची-:
(1)डाक्टर सुजीत मिश्रा(2)डाक्टर अंगद चौधरी(3)नंन्दकिशोर सिंह(4)उज्जवल गुप्ता(5)नवीन सिंह (6)आलोक,अनिल,सुनील लोहिया(7)दीपक कुमार(8)तौफीक आलम(9)प्रमोद कुमार(10)धीरज पराशर(11)राकेश कुमार(12)विक्की कुमार
(13)मयंक कुमार
(14)राकेश कुमार (जिलाध्यक्ष बी जे पी)
(15)शंशाक शेखर सिंह
(16)राम भगवान सिंह
(17)आलोक केडिया
(18)राज पंसारी
(19)आतिश सनातनी
(20)जुनैद आलम
(21)एस के सिन्हा
(22)अशोक पटोडिया
(23)मनोज पटोडिया
(24)आदित्य केजरीवाल
(25)गौतम सिंह
(26)कृष्णा कुमार
(27)सुनील भंसाली
(28)डाक्टर सुधांशु कुमार
(29)विजय शंकर
(30)राणा प्रताप सिंह

इस दौडान संस्था द्वारा पूर्णियां एयरपोर्ट अभियान चलाने वाले युवाओं पुष्कर मिश्रा भारती तथा आर्मीमैन युवा नरेश कुमार झा को सम्मान देकर उनकी पूरी टीम को सम्मान दिया गया।उनके टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी गई।
एक शाम शहीदों के नाम नामक कार्यक्रम में को पियाजिओ शोरूम के बने बड़े प्रशाल में किया गया। संध्या बेला के सभी कार्यक्रम यही किए गए। इस कार्यक्रम को इस प्रशाल में कराए जाने को लेकर यहां के युवा निदेशक व साईकिलिंग के सदस्य मनोज पटौदीया जी को सभी लोगों ने धन्यवाद अदा किया और साइकलिंग एसोसिएशन को इस तरह मदद करने के लिए काफी भूरी भूरी सराहना की ।”एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम की प्रस्तुति करने के लिए बेगूसराय से कलाकारों की टीम आई थी ।
यह टीम राॅक बैण्ड थी जिसके सभी सदस्यों ने मिलकर अपने वाद्ययंत्रों से लोगों का काफी मनोरंजन किया।इनकी ऊर्जा देखते ही बनती थी।
प्रदीप,धर्मवीर,कर्मवीर,राहुल,
बलराम के अलावे
गायक-एस के राज व
गायिका-अंजलि कुमारी के देश भक्ति गानों ने सबको देशभक्ति के रंगों से सरोबार कर दिया।इन दोनो की देश भक्ति गायकी तथा म्यूजिक बैंड के स्पेशल भक्ति म्यूजिक की काफी सराहना हुई।

इस दौडान गायक निलु राज जो देख नही पाते बिहपुर(भागलपुर) से आये थे उनके गाये गए गाने “है प्रीत जहां की रीत सदा …मैं गीत वहीं के गाता हूँ ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।लोगो ने इनकी काफी प्रशंसा की।
वही पूर्णिया के स्थानीय कलाकार जिन्होंने अब अपना बसेरा मुंबई बना लिया है और बड़े-बड़े हास्य कलाकारों के साथ अपनी प्रस्तुति देते हैं
काॅमेडियन राज सोनी ने अपने कला से लोगों का काफी मनोरंजन किया उनके द्वारा निकाली गई विभिन्न प्रकार की आवाजें प्रसारित होती गई और लोगों की तालियां बजती रही। उनकी उनके द्वारा किए गए मिमिक्री ने लोगों को काफी प्रभावित किया और उन्हें भी एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित किया गया।यूट्यूब की दुनिया मे इनकी अच्छे खासे प्रशंसक हैं।

स्थानीय गायिका अनिषा प्रीति गुप्ता जो बहुत सारे जगहों पर अपने सुरीली आवाजों की डंका बजा चुकी है उस के गाए हुए गाने “ए मेरे प्यारे वतन ,तुझपे दिल कुर्बान ने श्रोताओं के दिलों को छुआ।
सिवान से आये विशेष अतिथि
नागेश्वर दास(लाॅफींग बुद्धा)
ने लोगों का काफी मन मोहा।उनके द्वारा गाये गए पूर्णियावासियों तथा साईकिलिंग,प्रेस क्लब तथा श्रीराम सेवा संघ पर गाये गीत पर लोगों ने काफी तालियां बजाई।बीच बीच मे उनके द्वारा ठहाकों से कार्यक्रम प्रशाल ठहाके लगाते रहा।

7वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 किलोमीटर रेस में रितिक राज ने बाजी मारी
एक शाम शहीदों के नाम का हुआ आयोजन,कइयों को मिला सम्मान।

पूर्णिया
स्वतंत्रता दिवस के 75 में वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों व साइकिलिस्टों ने भाग लिया। इसमें साइकलिंग एसोसिएशन के सभी कार्यकर्ता अधिकारी व उनके परिवार ने मिलकर हिस्सा लिया और भारत के 75 में स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में अच्छे अच्छे सांस्कृतिक कार्यों को कर जश्न मनाया ।पूर्णिया में साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया यह पहला बड़ा कार्यक्रम था जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावे साइकिलिंग के अधिकारियों के साथ साथ उनके परिवार को भी सम्मानित किया गया ।एक ऐसा भाव महसूस करवाने का प्रयास किया गया की हम सब साईकिलिंग के सदस्य मिलकर एक दूसरे के परिवार की भावना को समझें। सुख दुख में साथ रहे और मिलजुल कर आगे बढ़े। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के परिवार सहित एक मिलन समारोह रखा गया जिसमें एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसका नाम “एक शाम शहीदों के नाम” था।

सर्वप्रथम सुबह-सुबह 75 किलोमीटर के साइकलिंग की रेस का अभियान शुरू हुआ जिसमें कुल 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया इन लोगों ने पूर्णिया से लेकर कुसियारगांव और वहां से वापसी पॉलिटेक्निक चौक पर की इन लोगों में
प्रथम स्थान-रितिक राज
द्वितीय स्थान-आर्यन तेजस
तृतीय स्थान-मंयक राज
चतुर्थ स्थान-अंकित टिर्की ने प्राप्त किया।
वह आठ प्रतिभागी जिन्होंने 75 किमी रेस में भाग लिया–
(1)रितिक राज
(2)आर्यन तेजस
(3)विकास कुमार
(4)मंयक राज
(5)अंकित तिर्की
(6)प्रत्युष प्रियदर्शी
(7)आर्यन सिंह
(8)अभिषेक मिश्रा

पेशेवर साइकिलिस्ट के 75 किलोमीटर प्रतियोगिता के अलावा एशोशिएसन के सदस्यगण के साथ आम आदमी ने भी 7500 मीटर की साइकिलिंग भी की। सभी युवा पुरुष बुजुर्ग एवं बच्चों ने मिलकर प्रभात फेरी की साइकिलिंग से की गई है प्रभात फेरी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा इस दौरान तिरंगे के झंडे से लिपटे लोग बाइक पर लगाता तिरंगा और साथ ही लोगों में जोश भरते हुए राणा प्रताप सिंह का लगातार संबोधन और क्यों किया जा रहा है यह आयोजन क्यों होना चाहिए यह आयोजन इसकी भी जानकारी लगातार दी जा रही थी अमाउंट के द्वारा लोगों को बताया जा रहा था कि साइकिलिंग हमारे लिए क्या है और आज का दिवस हमारे लिए क्या मायने रखता है हम इस 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्यों नहीं साइकिलिंग के द्वारा अपने आप को स्वस्थ रखने का प्रण लें साइकिलिंग चलाकर हम स्वस्थ रहने का प्रण लेने के साथ-साथ पर्यावरण प्रहरी भी बन सकते और डीजल पेट्रोल की खपत को बचा सकते हैं ऑक्सीजन में लगातार होने वाली कमी को हम ठीक कर सकते हैं इस दौरान बच्चों और युवाओं का तथा महिलाओं का जोश देखते ही बनता था कई डॉक्टर दंपति व व्यवसायिक दंपत्ति भी इस प्रभातफेरी में शामिल हुए और समाज को एक संदेश दिया कि आइए साइकिलिंग करें और पर्यावरण तथा स्वास्थ्य की रक्षा करे।
15 अगस्त को 75वी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जैन भवन गुलाबबाग मे जैन स्वेतांबर तेरापंथ सभा के द्वारा पूर्णिया साईकिलिंग एसोसिएशन को आमंत्रित किया गया था।ईस अवसर पर जीते हुए प्रतिभागी एवम एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को सम्मान प्रदान किया गया।जैन भवन के पदाधिकारीगण का नाम इस प्रकार हैं
(1)विजय सिंह वैध
(2)सुनील भंसाली।

संध्या काल में साइकलिंग एसोसिएशन के सभी अधिकारियों सदस्यों तथा उनके परिवार जनों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस आयोजन में सब लोगों ने एक दूसरे से परिचय किया तथा 75 में स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी इस दौरान साइकलिंग एसोसिएशन के द्वारा सब सभी सदस्यों के परिवार को और उनके अतिथियों को सम्मानित किया गया जिनके परिवार और अतिथियों को सम्मान किया गया उनके नाम निम्नलिखित हैं–

पुरस्कार पाने वाले परिवारो की सूची-:
(1)डाक्टर सुजीत मिश्रा(2)डाक्टर अंगद चौधरी(3)नंन्दकिशोर सिंह(4)उज्जवल गुप्ता(5)नवीन सिंह (6)आलोक,अनिल,सुनील लोहिया(7)दीपक कुमार(8)तौफीक आलम(9)प्रमोद कुमार(10)धीरज पराशर(11)राकेश कुमार(12)विक्की कुमार
(13)मयंक कुमार
(14)राकेश कुमार (जिलाध्यक्ष बी जे पी)
(15)शंशाक शेखर सिंह
(16)राम भगवान सिंह
(17)आलोक केडिया
(18)राज पंसारी
(19)आतिश सनातनी
(20)जुनैद आलम
(21)एस के सिन्हा
(22)अशोक पटोडिया
(23)मनोज पटोडिया
(24)आदित्य केजरीवाल
(25)गौतम सिंह
(26)कृष्णा कुमार
(27)सुनील भंसाली
(28)डाक्टर सुधांशु कुमार
(29)विजय शंकर
(30)राणा प्रताप सिंह

इस दौडान संस्था द्वारा पूर्णियां एयरपोर्ट अभियान चलाने वाले युवाओं पुष्कर मिश्रा भारती तथा आर्मीमैन युवा नरेश कुमार झा को सम्मान देकर उनकी पूरी टीम को सम्मान दिया गया।उनके टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी गई।
एक शाम शहीदों के नाम नामक कार्यक्रम में को पियाजिओ शोरूम के बने बड़े प्रशाल में किया गया। संध्या बेला के सभी कार्यक्रम यही किए गए। इस कार्यक्रम को इस प्रशाल में कराए जाने को लेकर यहां के युवा निदेशक व साईकिलिंग के सदस्य मनोज पटौदीया जी को सभी लोगों ने धन्यवाद अदा किया और साइकलिंग एसोसिएशन को इस तरह मदद करने के लिए काफी भूरी भूरी सराहना की ।”एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम की प्रस्तुति करने के लिए बेगूसराय से कलाकारों की टीम आई थी ।
यह टीम राॅक बैण्ड थी जिसके सभी सदस्यों ने मिलकर अपने वाद्ययंत्रों से लोगों का काफी मनोरंजन किया।इनकी ऊर्जा देखते ही बनती थी।
प्रदीप,धर्मवीर,कर्मवीर,राहुल,
बलराम के अलावे
गायक-एस के राज व
गायिका-अंजलि कुमारी के देश भक्ति गानों ने सबको देशभक्ति के रंगों से सरोबार कर दिया।इन दोनो की देश भक्ति गायकी तथा म्यूजिक बैंड के स्पेशल भक्ति म्यूजिक की काफी सराहना हुई।

इस दौडान गायक निलु राज जो देख नही पाते बिहपुर(भागलपुर) से आये थे उनके गाये गए गाने “है प्रीत जहां की रीत सदा …मैं गीत वहीं के गाता हूँ ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।लोगो ने इनकी काफी प्रशंसा की।
वही पूर्णिया के स्थानीय कलाकार जिन्होंने अब अपना बसेरा मुंबई बना लिया है और बड़े-बड़े हास्य कलाकारों के साथ अपनी प्रस्तुति देते हैं
काॅमेडियन राज सोनी ने अपने कला से लोगों का काफी मनोरंजन किया उनके द्वारा निकाली गई विभिन्न प्रकार की आवाजें प्रसारित होती गई और लोगों की तालियां बजती रही। उनकी उनके द्वारा किए गए मिमिक्री ने लोगों को काफी प्रभावित किया और उन्हें भी एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित किया गया।यूट्यूब की दुनिया मे इनकी अच्छे खासे प्रशंसक हैं।

स्थानीय गायिका अनिषा प्रीति गुप्ता जो बहुत सारे जगहों पर अपने सुरीली आवाजों की डंका बजा चुकी है उस के गाए हुए गाने “ए मेरे प्यारे वतन ,तुझपे दिल कुर्बान ने श्रोताओं के दिलों को छुआ।
सिवान से आये विशेष अतिथि
नागेश्वर दास(लाॅफींग बुद्धा)
ने लोगों का काफी मन मोहा।उनके द्वारा गाये गए पूर्णियावासियों तथा साईकिलिंग,प्रेस क्लब तथा श्रीराम सेवा संघ पर गाये गीत पर लोगों ने काफी तालियां बजाई।बीच बीच मे उनके द्वारा ठहाकों से कार्यक्रम प्रशाल ठहाके लगाते रहा।

सूबह शामिल होने वाले साइकिलिस्ट बच्चे/बच्चियो का नाम
ज्योति कुमारी,वनिता कुमारी,सुरज कुमार,कुंदन मंडल,ममता कुमारी साथ मे एशोशिएसन के सदस्यगण एवम आम जनता थी जिनके जोश और जुनून ने पूर्णियावासियों को काफी जागरूक किया।

सूबह शामिल होने वाले साइकिलिस्ट बच्चे/बच्चियो का नाम
ज्योति कुमारी,वनिता कुमारी,सुरज कुमार,कुंदन मंडल,ममता कुमारी साथ मे एशोशिएसन के सदस्यगण एवम आम जनता थी जिनके जोश और जुनून ने पूर्णियावासियों को काफी जागरूक किया।

7वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 किलोमीटर रेस में रितिक राज ने बाजी मारी
एक शाम शहीदों के नाम का हुआ आयोजन,कइयों को मिला सम्मान।

पूर्णिया संवाददाता

स्वतंत्रता दिवस के 75 में वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों व साइकिलिस्टों ने भाग लिया। इसमें साइकलिंग एसोसिएशन के सभी कार्यकर्ता अधिकारी व उनके परिवार ने मिलकर हिस्सा लिया और भारत के 75 में स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में अच्छे अच्छे सांस्कृतिक कार्यों को कर जश्न मनाया ।पूर्णिया में साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया यह पहला बड़ा कार्यक्रम था जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावे साइकिलिंग के अधिकारियों के साथ साथ उनके परिवार को भी सम्मानित किया गया ।एक ऐसा भाव महसूस करवाने का प्रयास किया गया की हम सब साईकिलिंग के सदस्य मिलकर एक दूसरे के परिवार की भावना को समझें। सुख दुख में साथ रहे और मिलजुल कर आगे बढ़े। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के परिवार सहित एक मिलन समारोह रखा गया जिसमें एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसका नाम “एक शाम शहीदों के नाम” था।

सर्वप्रथम सुबह-सुबह 75 किलोमीटर के साइकलिंग की रेस का अभियान शुरू हुआ जिसमें कुल 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया इन लोगों ने पूर्णिया से लेकर कुसियारगांव और वहां से वापसी पॉलिटेक्निक चौक पर की इन लोगों में
प्रथम स्थान-रितिक राज
द्वितीय स्थान-आर्यन तेजस
तृतीय स्थान-मंयक राज
चतुर्थ स्थान-अंकित टिर्की ने प्राप्त किया।
वह आठ प्रतिभागी जिन्होंने 75 किमी रेस में भाग लिया–
(1)रितिक राज
(2)आर्यन तेजस
(3)विकास कुमार
(4)मंयक राज
(5)अंकित तिर्की
(6)प्रत्युष प्रियदर्शी
(7)आर्यन सिंह
(8)अभिषेक मिश्रा

पेशेवर साइकिलिस्ट के 75 किलोमीटर प्रतियोगिता के अलावा एशोशिएसन के सदस्यगण के साथ आम आदमी ने भी 7500 मीटर की साइकिलिंग भी की। सभी युवा पुरुष बुजुर्ग एवं बच्चों ने मिलकर प्रभात फेरी की साइकिलिंग से की गई है प्रभात फेरी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा इस दौरान तिरंगे के झंडे से लिपटे लोग बाइक पर लगाता तिरंगा और साथ ही लोगों में जोश भरते हुए राणा प्रताप सिंह का लगातार संबोधन और क्यों किया जा रहा है यह आयोजन क्यों होना चाहिए यह आयोजन इसकी भी जानकारी लगातार दी जा रही थी अमाउंट के द्वारा लोगों को बताया जा रहा था कि साइकिलिंग हमारे लिए क्या है और आज का दिवस हमारे लिए क्या मायने रखता है हम इस 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्यों नहीं साइकिलिंग के द्वारा अपने आप को स्वस्थ रखने का प्रण लें साइकिलिंग चलाकर हम स्वस्थ रहने का प्रण लेने के साथ-साथ पर्यावरण प्रहरी भी बन सकते और डीजल पेट्रोल की खपत को बचा सकते हैं ऑक्सीजन में लगातार होने वाली कमी को हम ठीक कर सकते हैं इस दौरान बच्चों और युवाओं का तथा महिलाओं का जोश देखते ही बनता था कई डॉक्टर दंपति व व्यवसायिक दंपत्ति भी इस प्रभातफेरी में शामिल हुए और समाज को एक संदेश दिया कि आइए साइकिलिंग करें और पर्यावरण तथा स्वास्थ्य की रक्षा करे।
15 अगस्त को 75वी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जैन भवन गुलाबबाग मे जैन स्वेतांबर तेरापंथ सभा के द्वारा पूर्णिया साईकिलिंग एसोसिएशन को आमंत्रित किया गया था।ईस अवसर पर जीते हुए प्रतिभागी एवम एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को सम्मान प्रदान किया गया।जैन भवन के पदाधिकारीगण का नाम इस प्रकार हैं
(1)विजय सिंह वैध
(2)सुनील भंसाली।

संध्या काल में साइकलिंग एसोसिएशन के सभी अधिकारियों सदस्यों तथा उनके परिवार जनों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस आयोजन में सब लोगों ने एक दूसरे से परिचय किया तथा 75 में स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी इस दौरान साइकलिंग एसोसिएशन के द्वारा सब सभी सदस्यों के परिवार को और उनके अतिथियों को सम्मानित किया गया जिनके परिवार और अतिथियों को सम्मान किया गया उनके नाम निम्नलिखित हैं–

पुरस्कार पाने वाले परिवारो की सूची-:
(1)डाक्टर सुजीत मिश्रा(2)डाक्टर अंगद चौधरी(3)नंन्दकिशोर सिंह(4)उज्जवल गुप्ता(5)नवीन सिंह (6)आलोक,अनिल,सुनील लोहिया(7)दीपक कुमार(8)तौफीक आलम(9)प्रमोद कुमार(10)धीरज पराशर(11)राकेश कुमार(12)विक्की कुमार
(13)मयंक कुमार
(14)राकेश कुमार (जिलाध्यक्ष बी जे पी)
(15)शंशाक शेखर सिंह
(16)राम भगवान सिंह
(17)आलोक केडिया
(18)राज पंसारी
(19)आतिश सनातनी
(20)जुनैद आलम
(21)एस के सिन्हा
(22)अशोक पटोडिया
(23)मनोज पटोडिया
(24)आदित्य केजरीवाल
(25)गौतम सिंह
(26)कृष्णा कुमार
(27)सुनील भंसाली
(28)डाक्टर सुधांशु कुमार
(29)विजय शंकर
(30)राणा प्रताप सिंह
(31)प्रभात कुमार सिंह

इस दौडान संस्था द्वारा पूर्णियां एयरपोर्ट अभियान चलाने वाले युवाओं पुष्कर मिश्रा भारती तथा आर्मीमैन युवा नरेश कुमार झा को सम्मान देकर उनकी पूरी टीम को सम्मान दिया गया।उनके टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी गई।
एक शाम शहीदों के नाम नामक कार्यक्रम में को पियाजिओ शोरूम के बने बड़े प्रशाल में किया गया। संध्या बेला के सभी कार्यक्रम यही किए गए। इस कार्यक्रम को इस प्रशाल में कराए जाने को लेकर यहां के युवा निदेशक व साईकिलिंग के सदस्य मनोज पटौदीया जी को सभी लोगों ने धन्यवाद अदा किया और साइकलिंग एसोसिएशन को इस तरह मदद करने के लिए काफी भूरी भूरी सराहना की ।”एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम की प्रस्तुति करने के लिए बेगूसराय से कलाकारों की टीम आई थी ।
यह टीम राॅक बैण्ड थी जिसके सभी सदस्यों ने मिलकर अपने वाद्ययंत्रों से लोगों का काफी मनोरंजन किया।इनकी ऊर्जा देखते ही बनती थी।
प्रदीप,धर्मवीर,कर्मवीर,राहुल,
बलराम के अलावे
गायक-एस के राज व
गायिका-अंजलि कुमारी के देश भक्ति गानों ने सबको देशभक्ति के रंगों से सरोबार कर दिया।इन दोनो की देश भक्ति गायकी तथा म्यूजिक बैंड के स्पेशल भक्ति म्यूजिक की काफी सराहना हुई।

इस दौडान गायक निलु राज जो देख नही पाते बिहपुर(भागलपुर) से आये थे उनके गाये गए गाने “है प्रीत जहां की रीत सदा …मैं गीत वहीं के गाता हूँ ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।लोगो ने इनकी काफी प्रशंसा की।
वही पूर्णिया के स्थानीय कलाकार जिन्होंने अब अपना बसेरा मुंबई बना लिया है और बड़े-बड़े हास्य कलाकारों के साथ अपनी प्रस्तुति देते हैं
काॅमेडियन राज सोनी ने अपने कला से लोगों का काफी मनोरंजन किया उनके द्वारा निकाली गई विभिन्न प्रकार की आवाजें प्रसारित होती गई और लोगों की तालियां बजती रही। उनकी उनके द्वारा किए गए मिमिक्री ने लोगों को काफी प्रभावित किया और उन्हें भी एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित किया गया।यूट्यूब की दुनिया मे इनकी अच्छे खासे प्रशंसक हैं।

स्थानीय गायिका अनिषा प्रीति गुप्ता जो बहुत सारे जगहों पर अपने सुरीली आवाजों की डंका बजा चुकी है उस के गाए हुए गाने “ए मेरे प्यारे वतन ,तुझपे दिल कुर्बान ने श्रोताओं के दिलों को छुआ।
सिवान से आये विशेष अतिथि
नागेश्वर दास(लाॅफींग बुद्धा)
ने लोगों का काफी मन मोहा।उनके द्वारा गाये गए पूर्णियावासियों तथा साईकिलिंग,प्रेस क्लब तथा श्रीराम सेवा संघ पर गाये गीत पर लोगों ने काफी तालियां बजाई।बीच बीच मे उनके द्वारा ठहाकों से कार्यक्रम प्रशाल ठहाके लगाने को मजबूर हो गए।
वीर सपूतों और देश की आजादी पर मैडम मीणा द्वारा कही गई कविता ने वहां बैठे श्रोताओं को काफी ऊर्जा प्रदान किया

इधर गाने को नित्य के रूप में प्रस्तुत कर त्रिदीप,अनमोल व इंद्राणी वर्मा की टीम के बच्चियों ने लोगों का काफी मन मोहा। “कहते हैं प्यार से दुनिया वाले और चक दे इंडिया गानों पर किए गए नृत्य को देखकर लोगों ने काफी तालियां बजाई। इस कार्यक्रम में भाग लिए बच्चे रुचिका सरकार ,सोनाली गुप्ता, सौम्या राय , मानसी झा ,अंजलि निधि, शिवांगी शर्मा ,संस्कृति शर्मा ,मानसी सिंह राजपूत, अनुराग ,अंश व श्रीनिका सोनी मुख्य थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:एबीवीपी हर्षोल्लास के साथ किया झंड़ारोहण

Mon Aug 16 , 2021
एबीवीपी हर्षोल्लास के साथ क्या झंडोत्तोलन। अररिया संवाददाता 15 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया द्वारा मिशन तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में आजादी के 75वे वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य […]

You May Like

advertisement