पुरनदाहा गांव में नशामुक्ति पर हुआ विशाल कांफ्रेंस कार्यक्रम

पुरनदाहा गांव में नशामुक्ति पर हुआ विशाल कांफ्रेंस कार्यक्रम आयोजित ,
नशा को जड़ से खत्म करने का सभी ने लिया संकल्प,
नशा के चपेट मे आने से युवा हो रहे हैं बर्बाद
नशा मुक्त कमिटी पुरनदाहा, डोरिया सोनापुर के बैनर तले हुआ आयोजित
एक्टिव सदस्य को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
अररिया
सोमवार को देर रात तक चले अररिया जिला के डोरिया सोनापुर पंचायत, के पूरनदाहा गांव में नशा मुक्ती को लेकर एक विशाल कांफ्रेंस आयोजित की गई। नशा मुक्त
कमिटी पुरनदाहा के बैनर तले आयोजित नशा मुक्ति अभियान का शुरुआत किया गया । इस मौक़े पर दर्जनों ऐक्टिव सदस्य को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । स्थानीय मुखिया मो मोइन, जिला परिषद सदस्य इश्तियाक आलम व सरपंच प्रतिनिधि तनवीर आजाद की सामूहिक अध्यक्षता मे, स्थानीय मस्जिद के इमाम साहब, उलेमाओं, बुद्धिजीवियों, जन प्रतिनिधियों व जनता के द्वारा पुरनदाहा चौक परिसर मे कांफ्रेंस सह विशाल सभा का आयोजन किया गया । मंच संचालन का काम मौलाना रागिब ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुखिया मो मोइन ने कहा कि नशा हमारे समाज को अपने गिरफ्त मे ले चुका है और स्थिति भयावाह हो चुका है । अब हम सब मिलकर सभी के सहयोग से इसे जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा इन्शाल्लाह बहुत ही जल्द यह पंचायत नशा मुक्त हो जायेगा। वही उलेमाओं ने कहा कि जो समाज को बिगाड़ने में लगे हुए हैं उन्हें चिन्हित कर उनका सामाजिक बहिष्कार भी किया जाए । सभी अभिभावक अपने बच्चों को कंट्रोल करके उन पर पैनी नजर रखें, कि वह किन किन लोगों से मिलता है ,और उनका किर्यक्लाप किया किया है। हर दिन उन पर नजर रखें। अभिभावक जब सजग हो जायेगा, तब ही नशा मुक्ति अभियान सफल हो पाएगा। इस मौके पर जिप सदस्य इश्तियाक आलम, मुखिया मो मोइन ,सरपंच प्रतिनिधि तनवीर आज़ाद ,,वार्ड सदस्य, व गांव के इमाम साहब व जिम्मेदार नागरिकों, बुधिजियों ने भी सभा में शामिल होकर लोगों से आव्हान किया कि इस लड़ाइ मे सब सहयोग करें और नशा मुक्त कॉमिटी मे शामिल हों कर गांव ,समाज को नशा से पाक करें । उपस्थित सभी लोगों ने कहा की समाज हमारा है, हमे ही बचाना है। सभा मे शामिल वक्ता के रूप में मुख्य अतिथि प्रो डा क्रांति कुंवर, पूर्व बिहार सरकार के प्रशासनिक अधिकारी शमीम अनवर,नव चयनित जज तारीक शमीम, डा सरवर, जीप सदस्य इश्तियाक आलम, मुफ्ती इनामुल बारी कासमी , शिक्षक मो जाफर, राजद नेता मोहतशीम अख्तर , अब्दुल बारी जख्मी , मुखिया मोइन आलम, जिप सदस्य इश्तियाक़ आलम, , मो असलम ,मास्टर मगफूर आलम , शहजाद उर्फ पांचू, सालिम टाइगर, डोमारिया के इश्तियाक, इमाम समिति,सलमान चेयरमैन,आसिफ समिति, हाफिज ओसामा,समिति आशिक , समिति आला मख्तूर,मसूद निजामी,अब्दुल वहाब,मो अयाज,निजाम चौधरी,हबीब,मुफ्ती इसरार, सऊद, राहिल, अवेश,शाहिद,तारीक,शायक,दिलशाद,बालेश्वर,,आदि ने कहा कि आज समाज में नशे की लत हमारे युवा पीढ़ीयों एवं नई नसलों को काफी हद तक बरबाद कर दिया है। जबतक मजबुती से इस लड़ाइ को नही लड़ेंगे ,तब तक कामयाब नही हो सकते है। क्यूकी इसमे कई चुनौतीया है । जबकि नशा की इतनी बड़ी व्यापकता बिना सफेदपोश व प्रशासन की मिलीभगत के संभव नही है। इसमे जन प्रतिनिधि भी जिम्मेदार है। वहीं इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी अपनी बातें रखी ।सभा मे शामिल सभी वक्ताओ ने इस संकल्प से जनता से अपील किया कि नशा मुक्ति मे आप सहयोग करें। इन्शाल्लाह आने वाले समय मे हमारा समाज नशा मुक्त होगा। सभी ने नशा को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। लोगों ने इस अभियान को काफी सराहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैं तुम्हें छोड़ दूंगा क्योंकि तुम दो दो बेटी पैदा की हो

Fri Nov 25 , 2022
पूर्णिया भवानीपुर थाना श्रीपुर की विवाहिता की शिकायत थी उसका पति जो डगरूआ थाना किशनपुर में रहता है उसे बराबर धमकी देता है कि तुमको दो बेटी पैदा की हो अभी गर्भवती हो क्या गारंटी है अगली बार तो बेटा ही पैदा करोगी मैं तुम्हें छोड़ दूंगा क्योंकि तुम दो […]

You May Like

Breaking News

advertisement