जालौन:कोंच में धनतेरस पर दिखी बाजारों में भारी भीड़

कोंच में धनतेरस पर दिखी बाजारों में भारी भीड़

बर्तन बाजार सर्राफा बाजार हुई जमकर खरीद

सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल बलिराज शाही डटे रहे

भारी पुलिस बल तैनात रहा बजारो में

कोंच(जालौन) मंगल वार को धनतेरस पर्व पर नगर के बाजार में सुबह से ही काफी चहल पहल देखने को मिली ग्रामीण के साथ साथ नगर के लोग भारी संख्या में बड़ी संख्या में दुकानों पर पहुंचने लगे सर्राफा बाजार में लोगो ने दुकानों पर पहुंचकर सोने चांदी के सिक्के व अन्य सामान खरीदारी की वही बर्तन बजारो में बर्तनों की दुकानों पर महिलाओ की अच्छी खासी भीड़ देररात तक खरीद करती रही बाजारों में भारी भीड़ देख दुकानदारों के चेहरे पर चमक देखी गई और दुकानदार काफी खुश नजर आये वही लोग लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की भी खरीददारी करते रहे इलेक्ट्रिकल की दुकानों पर लोग नई रंग बिरंगी झालर सीएफएल बगैरह की खरीद करते रहे मिठाई की दुकानों पर भी लोग मिठाई लेते रहे देर रात लोगो ने खूब खरीद दारी की वही इस धन तेरस पर बजारो में सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस रही खुद कोतवाल बलिराज शाही उरई से आये प्रभारी अपराध शाखा उदयभान गौतम एसएस आई आनन्द कुमार सिंह सागर चौकी के प्रभारी कृष्ण विहारी मिश्रा खेडा चौकी प्रभारी खेमराज सिंह सुरई चौकी प्रभारी मदनपाल मंडी चौकी प्रभारी प्रवीण कृष्ण मिश्रा दरोग़ा विबेक कुमार यादव दरोग़ा रामविनोद दरोग़ा दिव्य प्रकाश तिवारी दरोग़ा सर्वेश कुमार यादव दरोग़ा नरेंद्र सिंह दरोग़ा धर्मेंद्र सिंह दीवान केडी सिंह देबेन्द्र पांडेय राजा भैया राजकुमार सिपाही धीरेन्द प्रताप सिंह प्रशान्त कुमार यादव विकास कुमार यादव विबेक कुमार कमलेश कुमार मनोज कुमार सहित कई महिला सिपाही कविता अंजली सहित कई पुलिस कर्मी डटे रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:हसेरन में आज दीपावली के लिए लोगों ने जमकर की खरीददारी

Thu Nov 4 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी हसेरन में आज दीपावली के लिए लोगों ने जमकर की खरीददारी हसेरन हसेरन कस्बे में दीपावली के पावन पर्व पर लोग खरीदारी करते नजर आए जमकर खरीदारी की मां लक्ष्मी गणेश की मूर्ति ख़ील मिठाई पूजा का सामान चीनी बतासे जमकर […]

You May Like

advertisement