बरेली कॉलेज में विशाल रोजगार मेला: 2542 पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : आज करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल बरेली कॉलेज, बरेली तथा सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 26 सितंबर 2024 को आयोजित किए जाने वाले वृहद रोजगार मेला हेतु महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में प्राचार्य प्रो.ओ.पी राय की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्राचार्य द्वारा करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल समिति के सभी सदस्यों को रोजगार मेले से संबंधित अलग-अलग व्यवस्थाओं का आवंटन किया गया । करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ.राजीव यादव ने बताया कि रोजगार मेले में बरेली जनपद का कोई भी छात्र जिसकी आयु 18 से 32 वर्ष के बीच हो वह सहभागिता कर सकता है।
रोजगार मेले में 2542 रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती की कार्यवाही की जाएगी । रोजगार प्रदाता कंपनियां तकनीकी ऑपरेटर से लेकर उत्पादन प्रबंधक तक के पदों पर भर्ती करेंगी । मेले में एच. आर. डिजिटल मार्केटिंग, ऐडमिशन काउंसलर, सेल्स अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर, रिसेप्शनिस्ट, ग्राहक सेवा अधिकारी, सहायक अकाउंटेंट, कार्यालय कार्यकारी, सेल्स कंसलटेंट, विधि अधिकारी हेतु स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उत्तीर्ण युवक- युवतियां आवेदन कर सकते हैं जबकि ऑपरेटर, फील्ड सेल, कार्यालय सहायक, स्टोर सहायक, वैलनेस एडवाइजर, मशीन ऑपरेटर, लेबर, प्लांट टेक्नीशियन, क्लर्क, सिक्योरिटी गार्ड, कार्यालय सहायक, परिचारक हेतु हाई स्कूल/इंटर/ आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण प्रतिभागी आवेदन कर सकते हैं । इस प्रकार से रोजगार मेले में सम्मिलित अभ्यर्थियों को ₹7000 प्रति माह से लेकर ₹40000 प्रति माह वेतन तक की नौकरी मिल सकती है ।
विशेषताएं:

  • पद: तकनीकी ऑपरेटर से लेकर उत्पादन प्रबंधक तक
  • योग्यता: हाई स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक
  • वेतन: ₹7000 से ₹40000 प्रति माह
  • स्थान: बरेली कॉलेज, बरेली
    कौन भाग ले सकता है:
  • 18 से 32 वर्ष के बीच के सभी उम्मीदवार ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"एनएसएस दिवस पर बरेली कॉलेज में उत्साहपूर्ण कार्यक्रम"

Wed Sep 25 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : बरेली कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई-प्रथम ने आज 24 सितंबर को एनएसएस दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि एनएसएस की शुरुआत महात्मा गांधी जी की जन्म शताब्दी के […]

You May Like

advertisement