उत्तराखंड:खेत में रोपाई की जगह सड़क पर की रोपाई भारी विरोध


रिपोर्टर – जफर अंसारी
स्थान:- हल्दुचौड (लालकुआं)
लाल कुआं न्यूज़-बरसात के मौसम में सभी किसान अपने खेतों में धान की रोपाई किया करते हैं जो अक्सर दिखाई देते हैं, परंतु आज लाल कुआं के हल्दुचौड़ की दोलिया ग्राम सभा में यहां के ग्रामीणों ने जो किया वह हैरान करने वाला है ,
यहां ग्रामीणों व दुकानदारों ने सड़क पर धान की रोपाई की, ग्रामीणों का कहना है कि लगातार कई सालों से क्षेत्रीय विधायक तथा प्रशासन को ज्ञापन देते देते वह थक चुके हैं पर यहां के मुख्य मोटर मार्ग जोकि कई ग्राम सभाओं, स्कूलों वह स्टोन क्रेशर को जोड़ता है परंतु आज तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है, यहां के ग्रामीण बहुत ही आक्रोशित नजर आए उन्होंने प्रशासन व विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए, ग्रामीणों का कहना है कि ना तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उनकी सुनते हैं और ना ही क्षेत्रीय नेताओं की कान में जूं रेंगती है, इस कारण उन्होंने दलदल बन चुकी सड़क पर धान की रोपाई कर डाली,
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई बार इस मोटर मार्ग में लगातार चल रहे ओवरलोड वाहनों से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं फिर भी ना तो इसकी मरम्मत का कार्य किया जाता है नाही अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक उनकी सुध लेते हैं, अगर जल्द ही कार्य नहीं किया जाता है तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे वह इस रोड मैं आवाजाही बंद करने के लिए बाध्य होंगे,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:बर्जा न निकालने को लेकर पाटीदारों ने किया मारपीट पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

Fri Jul 23 , 2021
आजमगढ़| कोतवाली थाना क्षेत्र आगापुर व हाफिजपुर निवासी रामसेवक चौहान पुत्र रामबदन चौहान पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार पीड़ित रामसेवक चौहान ने बताया गांव के ही अमरनाथ अमित पुत्र लालमणि मनबढ़ व गोलबंद किस्म के व्यक्ति हैं पीड़ित का परिवार उमेश व सुनील अपने पुराने कच्चे […]

You May Like

Breaking News

advertisement