वृक्षों से ही मानवीय जीवन संरक्षित : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुवि कुलपति ने की केयू परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत।

कुरुक्षेत्र, 16 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने केयू परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीमदभगवद् गीता के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत करते हुए पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा कि वृक्षों से ही मानवीय जीवन संरक्षित है। इसलिए पर्यावरण संतुलन के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कि जो भी आम जन पेड़ लगाएंगे, वे अपनी माता की स्मृति को तो हमेशा याद रखेंगे ही, यह धरती मां के लिए भी एक अनुपम सेवा होगी। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अभियान में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में भी पौधारोपण अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि पौधे रोपित करने के लिए कुवि द्वारा इसे पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए शामिल भी किया गया है।
वहीं शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू परिसर में 1 हजार पेड़ रोपित किए गए। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रोफेसर संजीव शर्मा ने प्रशासनिक भवन के प्रांगण में पौधा रोपित कर कहा कि हवा, पानी तथा जलवायु एवं पर्यावरण को बेहतर बनाने में पौधों की अहम भूमिका है तथा वृक्षों का मानव का जीवन रक्षक भी कहा जाता है। केयू बागवानी विभाग के प्रभारी अधिकारी सोमबीर जाखड़ ने शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारियों से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ रोपित करवाए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रांगण में शीशम, नीम, अमलतास, गुलमोहर, कुसुम चांदनी आदि के 1हजार पेड़ लगाए गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीकृष्ण बलराम मन्दिर में झूलन महोत्सव 17 अगस्त को

Sat Aug 17 , 2024
सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 वृन्दावन : सेवाकुंज गली स्थित श्रीकृष्ण बलराम मन्दिर में श्रावण मास के पावन उपलक्ष्य में झूलन महोत्सव एवं गौडीय सम्प्रदाय की बहुमूल्य विभूति रूप गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव 17 अगस्त को अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित […]

You May Like

advertisement