उत्तराखंड:राजन जी की अन्तिम अरदास की जूम मीटिंग में जुड़े सैकड़ो प्राणी


सेवा सिंह देहरादून
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान एवं गुरुद्वारा श्री पोंटा साहिब के जनरल सेक्रेटरी की अन्तिम अरदास गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास में सम्पन्न जिसमें सैकड़ों प्राणियों ने ज़ूम मीटिंग में भाग लेकर श्रद्धांजलि की l
प्रात: श्री अखण्ड पाठ के पश्चात भाई गुरदियाल सिंह जी ने शब्द ” साधो रचना राम बनाई ” भाई चरणजीत सिंह जी ने शब्द “मेरे राम राय मुझ ते कछु न होई “एवं भाई सतवंत सिंह जी ने शब्द “सिद्ध सादिक गिरही अर जोगी तज गये घर बार “का गायन कर श्रद्धांजलि अर्पित की l
मंच का संचालन कर रहे सेवा सिंह मठारु ने राजन जी द्वारा की गई सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राजन जी ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 40 वर्षो से अधिक मुख्य सेवा दार के तोर पर सेवा की, गुरुद्वारा श्री पोंटा साहिब में अजीवन सदस्य रहे एवं कई बर्षो तक जनरल सेक्रेटरी पद की शोभा बढ़ाई, गुरद्वारा श्री भगानी साहिब एवं गुरद्वारा तीर गड़ी साहिब में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह कर सेवा की l
दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन देविंदर सिंह मान ने कहा कि राजन जी देहरादून की शान थे उन्होंने सेवा करने में कोई जात पात न देखकर इंसानियत की सेवा की सभी का सहयोग कर गुरुद्वारा साहिब की बेहतरी के लिए काम किया विश्वास है बच्चे भी उनके कदमो पर चलते हुए गुरु घर की सेवा करते रहें गे l
सेकड़ों की संख्या में गुरद्वारों, समाजिक संस्थाओं आदि के शोक प्रस्ताव प्राप्त हुए परिवार की तरफ से सभी का धन्यवाद किया गया l
इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, लीगल ऐडवाइजर डी एस मान,बलबीर सिंह साहनी आदि करीब 15 व्यक्ति उपस्थित थे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:गैस एजेंसी क्रॉसिंग पर स्कार्पियो कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवक घायल

Sun May 23 , 2021
कन्नौज गैस एजेंसी क्रॉसिंग पर स्कार्पियो कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनो बाइक सवार युवक घायल हो घायल हो गये। घटनाक्रम के अनुसार बेहटा गांव निवासी कुंदन व कन्हैया पुत्रगण चंद्रपाल दोनों सगे भाई चिरैयागंज स्थित कांशीराम कॉलोनी में अपने किसी मित्र से मिलकर वापस […]

You May Like

Breaking News

advertisement