तिर्वा कन्नौज: गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा , सैकड़ों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

कन्नौज

गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा , सैकड़ों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु ।

अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन क्षेत्र के कलशान गांव मे आज विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया । कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे । कलश यात्रा ज्वाला देवी मंदिर से शुरू हुई नगर का भ्रमण कर जल भरकर महिलाओं ने कन्याओं ने सर पर कलश रखे। कलश यात्रा ज्वाला देवी मंदिर पर संपन्न हुई । जिसमें 51 महिलाएं सिर पर कलश रखकर हुए चल रही थी। ढोल नगाड़े एवं डीजे के नृत्य पर महिलाएं नृत्य कर रही थी और जगह-जगह पुष्प वर्षा हो रही थी। नगर के सभी मंदिरों पर जाकर पूजा अर्चना की । सरस कथा वाचक पंडित देवकीनंदन द्विवेदी , सरस कथा वाचक पंडित राघव किंकर के मुखारविंद से अमृत रूपी कथा का रसपान होगा । नगर में कलश यात्रा निकाली गई । भक्तों ने भक्ति भाव से कलश यात्रा में भाग लिया । कलश यात्रा मे कई लोग शामिल रहे। इस मौके पर राधा ,सेजल ,कामिनी ,तनु ,सिखा, शिवी, आरती ,क्षमा , काजल सहित कई कन्याएं माताएं बहने कलश यात्रा में शामिल रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: खनन माफियाओं का बोलबाला पुलिस महकमे की मिलीभगत से हो रहा अवैध खनन

Mon May 30 , 2022
कन्नौज खनन माफियाओं का बोलबाला पुलिस महकमे की मिलीभगत से हो रहा अवैध खनन। अवनीश कुमार तिवारी जनपद कन्नौज के थाना , सौरिख के अंतर्गत पुलिस चौकी नादेमऊ में धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है अवैध खनन करने वाले जेसीबी मालिकों की माफियागिरी का बोलबाला है। क्षेत्र के कुछ […]

You May Like

Breaking News

advertisement