उत्तराखंड:बाजपुर से सैकड़ों की संख्या में किसान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में रवाना


रिपोर्टर : जफर अंसारी
स्टेशन : बाजपुर

कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को और मजबूती देने के लिए बाजपुर से सैकड़ों की संख्या में किसान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में रवाना हुए। बता दें कि कृषि कानून के विरोध में किसान गाजीपुर समेत अन्य बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। कोरोनावायरस के प्रकोप के कम होने के बाद अब किसानों का आंदोलन स्थल पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बाजपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा में सैकड़ों की संख्या में किसान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां कर्म सिंह पड्डा ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हुकूमत का नशा चढ़ा हुआ है यही कारण है कि वह किसानों की तरफ जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं लेकिन किसान अपने हक के लिए आंदोलन करता रहेगा। वही जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या कम हुई थी लेकिन अब पुनः बॉर्डर पर किसान पहुंच रहे हैं। जिससे किसान आंदोलन को मजबूती मिलेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:Big Breaking: उत्तराखंड शासन ने किए अधिकारियों के तबादले

Tue Jun 8 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून: उत्तराखंड शासन ने किए 8 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारी के ट्रांसफर,आईएएस मनीषा पवार को मिला अपर मुख्य सचिव कृषि और कृषि कल्याण का जिम्मा,आईएएस हरबंस सिंह बने सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा,आईएएस सविन बंसल बने अपर सचिव कृषि एवं कृषि कल्याण निदेशक खाद्य प्रसंस्करण,आईएएस […]

You May Like

advertisement