शिवरीनारायण मेले में सूचना शिविर, विकास फोटो प्रदर्शनी संपन्न, सैकड़ों लोगों ने ली राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं, कार्यक्रमों,जिले के विकास और उपलब्धियों की जानकारी

जांजगीर चांपा,27 फरवरी,2022/जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी शिवरीनारायण मेले में शुक्रवार को सूचना शिविर, विकास छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित कर आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों और गत तीन वर्षों में हुए जिले के विकास की जानकारी दी गई। शिविर में आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शकों ने जिले में गत तीन वर्षों में हुए विकास की जानकारी ली और प्रदर्शनी की प्रशंसा की।
फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुल पुलियों, सड़कों का विकास, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक,कोविड टीकाकरण, शासकीय, प्रशासनिक कार्यक्रम, माननीय मुख्यमंत्री, मंत्री गणों का भ्रमण लोकार्पण शिलान्यास, सभा, भवन, सड़कों का निर्माण एवं जिले के अन्य विकास कार्याे, मत्स्य पालन, धान खरीदी, समाज सेवा, योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों, लाभान्वित किसानों की आदि की आकर्षक फोटो लगाई गई है।
शिवरीनारायण में छायाचित्र प्रदर्शनी को सैकड़ों ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया और उसकी प्रशंसा की। अवलोकन करने वालों में सर्वश्री नंदकिशोर चौहान, जितेंद्र ठाकुर रोहित कुमार भोई, नीलम बरिहा, गोकुल भोई, सुभाष शुक्ला, मनहरण लाल, परमेश्वर अजगल्ले, फूल चंद साहू, मंजू साहू, राजेंद्र गांधी, एमएस मरकाम, अभिषेक मिश्रा, दिलीप चौहान आदि शामिल हैं।

27 फरवरी को सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी बनाहिल में –

27 फरवरी को सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन अकलतरा विकासखंड के ग्राम बनाहिल में दोपहर 1 बजे से किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे शिविर में आकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाएं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रभारी सचिव ने नवागढ़, बलौदा विकास खंड के विभिन्न गांवों में जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण, गांव के प्रत्येक घर और अंतिम छोर तक, विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में पानी आपूर्ति का लिया जायजा

Sun Feb 27 , 2022
जांजगीर-चांपा,27 फरवरी,2022/ प्रदेश के गृह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव तथा जिले के प्रभारी श्री धनंजय देवांगन शुक्रवार को जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों का मैदानी जायजा लिया। उन्होंने एकल ग्राम योजना व रेट्रोफिटिंग के तहत कार्यों का निरीक्षण किया।जिले के विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम धनेली […]

You May Like

Breaking News

advertisement