दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित ध्यान साधना शिविर में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया

(पंजाब) फिरोजपुर 01 दिसंबर 2025 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय अंधविद्यालय के हॉल में विश्व शान्ति की मंगल कामना के लिए ध्यान साधना शिविर का विशेष आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ जिसका गायन साध्वी सोनिया भारती एवं साध्वी सविता भारती ने किया।विशेष रूप से नूरमहल (पंजाब)आश्रम से पधारे श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी मोहन पुरी जी ने अपने विचारों में कहा कि ध्यान साधना का किसी विशेष धर्म या संप्रदाय से संबंध नहीं है बल्कि यह समस्त जनमानस के कल्याण के लिए सर्वोत्तम उपाय हैं।
कुछ वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर भी नित्य निरंतर ध्यान साधना करने वाला व्यक्ति शारीरिक,मानसिक एवं आत्मिक स्तर पर अधिक सशक्त होता है।नित्य ध्यान करने से हमारी निर्णय लेने की क्षमता में निपुणता आती है।
स्वामी मोहन पुरी जी ने समझाते हुए कहा कि की एक पूर्ण गुरु के बिना ध्यान संभव नहीं हो सकता क्योंकि पूर्ण गुरु ही हमें ध्यान की शाश्वत विधि प्रदान करते हैं।जब पूर्ण गुरु जीवन में आते हैं तो हमारे मस्तक पर हाथ रख हमें दिव्य नेत्र प्रदान करते हैं और हमें ईश्वर के प्रकाश स्वरूप का दर्शन करवाते हैं।ईश्वर दर्शन के बाद ही ध्यान प्रक्रिया प्रारंभ होती है। स्वामी जी ने सभी साधकों को अधिक से अधिक साधना करने के लिए प्रेरित किया।ध्यान साधना की विधि, आसन,समय और साधना मार्ग पर उचित खानपान कैसा हो इन सभी विषयों पर स्वामी जी ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
शिविर में उपस्थित सैकड़ो साधकों ने ध्यान शिविर में अपार शांति का अनुभव किया एवं अपने आध्यात्मिक अनुभव सांझा किया। कार्यक्रम के बाद सभी साधकों के लिए भंडारे का प्रबंध भी किया गया।
स्वामी धीरानंद जी ने बताया कि विश्व शांति के लिए संस्थान समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर ध्यान साधना के शिविर आयोजित करता है।




