आज़मगढ़:नि:शुल्क मेडिकल कैंप में पहुंचे सैकड़ों लोग ,डॉक्टर मनीष त्रिपाठी ने इलाज कर बाँटी नि:शुल्क दवाइयां

नि:शुल्क मेडिकल कैंप में पहुंचे सैकड़ों लोग ,डॉक्टर मनीष त्रिपाठी ने इलाज कर बाँटी नि:शुल्क दवाइयां

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि क्षेत्र के देहुला शोभा ग्राम सभा में एक नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन कुणाल फाउंडेशन द्वारा कराया गया जहाँ गरीब तथा हड्डी रोग से परेशान सैकड़ों लोगों का मुफ्त इलाज कर मुफ्त दवाइयां बांटी गई ।डॉ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि हम नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन लगातार कर रहे हैं जिसमें सैकड़ों लोग अपना इलाज करा कर लाभान्वित होते हैं तथा उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी दी जाती है ।उन्होंने बताया कि गांव में हल्के फुल्के जोड़ों के दर्द को लोग दरकिनार करते हुए अपने दैनिक कार्य करते रहते हैं जो बाद में एक बड़ी बीमारी बन जाती है जिसका इलाज करा पाना या तो मुश्किल होता या पैसे के अभाव में गरीब इलाज नहीं करा पाते। ऐसे लोगों का मेरे द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है जिससे लोग काफी खुश हैं, लोगों का आशीर्वाद मिला तो विधानसभा चुनाव की भी तैयारी कर रहे है। कुणाल फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप पांडे ने बताया कि मेरे द्वारा इस तरह का आयोजन ग्रामीण स्तर पर किया गया है जो गरीब लोग हैं वह अस्पतालों में नहीं जाना चाहते उनके लिए ग्रामीण स्तर पर ही कैंप द्वारा उनका समुचित फ्री इलाज व मुफ्त दवाइयां दी जा रही है। डॉक्टर मनीष त्रिपाठी द्वारा यहाँ सौ से अधिक लोगों का मुफ़्त इलाज किया गया ।इसी क्रम में सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की गई ।सदस्यता अभियान के क्रम में देहुला शोभा ग्राम सभा से 21 ई रिक्शा को डॉ मनीष त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर अतरौलिया विधानसभा के लिए रवाना किया, जो गांव गांव गली मोहल्ले में जाकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे। मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल कराते हुए सदस्यता ग्रहण कराके उनका फार्म भरा जाएगा ।प्रत्येक ई रिक्शा पर एक भारतीय जनता पार्टी का व्यक्ति सवार रहेगा जो मिस्ड कॉल द्वारा गांव गांव में लोगों को भारतीय जनता पार्टी की अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करायेगा।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:एक माह तक चलने वाला गोविंद साहब का ऐतिहासिक मेला प्रारंभ

Mon Dec 13 , 2021
एक माह तक चलने वाला गोविंद साहब का ऐतिहासिक मेला प्रारंभ विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ 12 दिसंबर से शुरू होकर लगभग एक महीना चलने वाले ऐतिहासिक और पौराणिक मेला गोविंद साहब की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। अंबेडकर नगर आजमगढ़ के बॉर्डर पर लगने वाले मेले में […]

You May Like

Breaking News

advertisement