पति ने लूटा सामान और दस्तावेज, प्रेम विवाह का कड़वा सच
घर से कीमती सामान ले गया विवादित पति, लाचार पत्नी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर!
अब एक दूसरे के चरित्र पर उठा रहे सवाल

जांजगीर चांपा। घरेलू विवाद का मामला अब सीधे चोरी तक पहुंच गया है। एक महिला ने अपने पति पर सीधा आरोप लगाया है कि उसकी गैर-मौजूदगी में पति ने न सिर्फ घर का सारा कीमती सामान चुरा लिया, बल्कि 6 साल के बेटे को भी उठा ले गया। पीड़ित पत्नी जैसे तैसे अपने बेटे को पा गई है, लेकिन जरूरी सामान और घर को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है और उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामला जांजगीर जिले का है, जहां लक्की लहरे नामक महिला ने पुलिस को शिकायत पत्र में बताया कि वह अपने पति विनोद लहरे से अलग रह रही है। तलाक और गुजारा भत्ता का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट ने विनोद लहरे को 6 साल के बेटे अविभव लहरे के लिए हर माह 10,000 देने का आदेश दिया था, लेकिन विनोद आज तक एक रुपया भी नहीं दिया। शिकायत के अनुसार, दिनांक 23/10/25 को विनोद लहरे ने अपने साथी के साथ घर में घुसकर बेटे अविभव को उठा लिया। जब पत्नी लक्ष्मी लहरे अपने बेटे को खोजने निकली, तो 24/10/25 को विनोद लहरे ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने अपने शिकायत पत्र में साफ लिखा है कि पति विनोद लहरे ने घर में रखे सभी कीमती सामान चुरा लिए, जिनमें लगभग 10 तोला सोना मंगलसूत्र, एक जोड़ी बाली, एक गुराली माला, सोने की एक छल्ला, 6 मीटर दानों की माला, 2 तोले का पायल, कमरबंद और चांदी का संदूक शामिल है। सवाल यह उठता है कि पुलिस इसपर तत्काल कार्रवाई करेगी, जिसने कानूनी लड़ाई के बीच अब सीधे चोरी और बच्चे को मां से जुदा करने जैसा घिनौना काम किया है? या फिर एक लाचार मां को न्याय के लिए कोर्ट-कचहरी और पुलिस थानों के चक्कर काटने पड़ेंगे? मामला गंभीर है और तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है।
जरूरी दस्तावेज भी चोरी
चोरी सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं रही। विनोद लहरे जाते-जाते महिला के आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता, एटीएम, बच्चे का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के कागजात जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज भी उठा ले गया। इसके साथ ही, गैस-चूल्हा, टीवी, फ्रिज, मिक्सर, मशीन, कपड़े, बिस्तर, यहां तक कि बच्चे की स्कूल की किताबें भी नहीं छोड़ीं।
हम दर-दर भटक रहे हैं- पीड़िता
लाचार पत्नी लक्की लहरे ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे पति ने मेरे और मेरे बेटे के जीवन से जुड़ी एक-एक चीज चुरा ली है। हम बिना छत, बिना कपड़े, और बिना खाने-पीने के सामान के घर से बेघर होकर दर-दर भटक रहे हैं। महिला ने थाना प्रभारी से तत्काल अपने बेटे और सभी चोरी हुए जरूरी सामान को जल्द से जल्द वापस दिलाने की अपील की है।
दोनों की अपनी कहानी, एक दूसरे से प्रताड़ित
इस संबंध में पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति का कई महिलाओं के साथ संबंध है जिसको लेकर उसके द्वारा माना किया गया तब से उसके साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट और प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया तो वही जिस पर आरोप लगा है वह पति भी अपने आप को पत्नी के प्रार्थना से तंग आकर अपने ड्यूटी सहित दिनचर्या की अन्य गतिविधियों में भाग लेने से कतराता है उसका कहना है कि वह काफी परेशान हो चुका है, फिलहाल मामला न्यायालय में है क्या होता है यह तो माननीय न्यायालय के फैसला आने के बाद ज्ञात हो पाएगा।



