“मैं नवीन जिन्दल नहीं, नवीन सैनी” यह सुनकर तालियों से गूंज उठी सैनी समाज सभा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

हरियाणा के लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जो पगड़ी पहनाई है उसकी लाज रखेंगे : सैनी समाज।

कुरुक्षेत्र, 19 मई : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिन्दल ने कल देर शाम सैनी समाज सभा में आयोजित कार्यक्रम में जैसे ही कहा, “मैं नवीन जिन्दल नहीं, नवीन सैनी” तो कई मिनट तक तालियों की गड़गड़ाहट रही। यह अवसर था, नवीन जिन्दल को पूरे सैनी समाज की ओर से समर्थन देने का, जिसमें प्रदेश भर से समाज के बड़े नेता, सरपंच, जिला परिषद् सदस्य और अन्य महत्वपूर्ण लोग भाग ले रहे थे।
सैनी समाज सभा- कुरुक्षेत्र, हरियाणा के प्रधान गुरनाम सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सैनी समाज के लोगों ने नवीन
जिन्दल को समर्थन की पगड़ी पहनाई और उन्हें पूर्ण समर्थन देने का एलान किया। इस अवसर पर नवीन जिन्दल ने कहा कि वे सैनी समाज की सेवा में पहले भी समर्पित थे और आगे भी सैनी समाज का कोई भी काम नहीं रुकने देंगे। सैनी समाज ने आज जो समर्थन की पगड़ी पहनाई है, उसकी वे सदैव लाज रखेंगे।
इस अवसर पर सैनी समाज के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि 7 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर पूरे प्रदेश की तरफ से मान-सम्मान की जो पगड़ी सैनी समाज और ओबीसी समाज को पहनाई गई, पूरे प्रदेश में पिछड़ा वर्ग समाज उसकी लाज रखेगा और 10 से 10 प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन देकर उनकी विजय सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि बतान, पूर्व प्रधान बलजीत सिंह सैनी, वरिष्ठ उप-प्रधान
सत्यवान सजुमा, उप-प्रधान जोगिंदर सिंह बारवा, जयभगवान सैनी- प्रधान, सैनी शिक्षा समिति, करनाल से अमित सैनी, यमुनानगर से बालकिशन सैनी, पानीपत से
एडवोकेट सुभाष सैनी, हरिद्वार से सम्राट आदेश सैनी समेत पूरे हरियाणा से सरपंच, जिला परिषद सदस्य और मौजिज लोग आए थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सर्वकल्याण की भावना से श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुआ मोहिनी एकादशी का पूजन

Sun May 19 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया मोहिनी एकादशी का महत्व। कुरुक्षेत्र, 19 मई : मारकंडा नदी के तट पर श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में अखिल भारतीय श्री मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी के सान्निध्य में विजयंत चोपड़ा, माधवी चोपड़ा एवं अन्य […]

You May Like

advertisement