मैं जाट समाज का बेटा, बाऊजी ने 2004 में मुझे सौपा थाः नवीन जिन्दल

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

जाट महासभा के अध्यक्ष कुलदीप गोसवाल ने नवीन जिन्दल के तारीफों के पुल बांधे।

कुरुक्षेत्र, 23 मई :
कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिन्दल ने आज कहा कि वो जाट समाज के बेटे हैं। उन्होंने जब 2004 में
लोकसभा चुनाव लड़ा था तब बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी ने उन्हें जाट समाज समेत 36 बिरादरी की सेवा की जिम्मेदारी सौंपी थी। तब जाट महासभा के अध्यक्ष कुलदीप गोसवाल ने मुझे अपने बच्चे की तरह स्नेह दिया था।
उन्होंने कहा कि जाट समाज के लोगों के प्रति उनके मन में सदैव सम्मान रहा है। राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने इस अवसर पर सेवा समर्पित नवीन जिन्दल के पक्ष में 25 मई को भारी संख्या में वोट डालकर रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की।
यहां आज जाट धर्मशाला में जाट महासभा के अध्यक्ष कुलदीप गोसवाल के नेतृत्व में पूरे समाज के लोगों ने नवीन जिन्दल का सम्मान करते हुए कहा कि सांसद रहते हुए उन्होंने अपनी सेवा में सबका सम्मान किया। जाट समाज के
प्रति भी उनका स्नेह और प्यार सदैव बना रहा है और वे हर सुख-दुख के साथी रहे। कोरोना काल में जब पूरे देश में त्राहि-त्राहि मच रही थी तब हरमन
प्यारे नवीन जिन्दल ने हमारी सेवा में ऑक्सीजन भरी ट्रकों की कतार लगा दी
और हमारी जान बचाई। ऐसे व्यक्ति की ही कुरुक्षेत्र को जरूरत है। उन्हें सांसद बनाकर हम पूरे कुरुक्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएंगे और अपने
बच्चों का भविष्य उज्वल बनाएंगे।
जाट महासभा के अध्यक्ष कुलदीप गोसवाल ने नवीन जिन्दल की तारीफों के पुल
बांधते हुए कहा कि नवीन जिन्दल जैसा सांसद कुरुक्षेत्र को कभी नहीं मिला।
बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं के विकास के लिए नवीन जिन्दल ने जो
काम किये, वह सदैव एक उदाहरण रहेगा।
इस अवसर पर अंग्रेज सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सांगवान, चौ. धर्मबीर डागर, सरस्वती विकास बोर्ड के चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच, पूर्व
प्रधान रणजीत, पाला राम, एडवोकेट गुरनाम सिंह, सतबीर सिंह, ओमबीर सिंह,
एडवोकेट अरविंद और गुरदयाल समेत जाट समाज के हजारों लोग मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उमंग संस्था द्वारा आयोजित कौन लिखेगा सबसे सुंदर स्लोग्र प्रतियोगिता में रिशिमा ने मारी बाजी

Thu May 23 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। सैंकड़ों प्रतिभागियों ने लिया प्रतियोगिता में भाग, मोनिका कंसल ने दूसरा व सोनिया ने प्राप्त किया तीसरा स्थान।विडियो स्लोग्र प्रतियोगिता ने वीरेंद्र राठौर में प्रथम व सुनीता खन्ना ने दूसरा स्थान किया हासिल। कुरुक्षेत्र, 23 मई : उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा शुरु की गई कौन लिखेगा […]

You May Like

advertisement