हरदोई – मैं नई जिंदगी मिली: पिछले गिरे लो फिर ट्रैक्टर ट्राली तैर कर बाहर निकलने के लिए किसानों के बताया हादसे का मंजर

मैं नई जिंदगी मिली: पिछले गिरे लो फिर ट्रैक्टर ट्राली तैर कर बाहर निकलने के लिए किसानों के बताया हादसे का मंजर         

नितिन त्रिवेदी संवाददाता हरदोई: हरदोई के पाली क्षेत्र में नदी से तैर कर बाहर निकले हीरो के लिए या हादसा जीवन भर बोलने वाला एहसास। सभी इसे नया जीवन मिलना बता रहे हैं।हादसे के बाद तैरकर बाहर आए राम रईस ने बताया कि रेलिंग के ठोकर लगने पर व अन्य साथियों के साथ उछलकर नदी में जा गिरा ऊपर से ट्रैक्टर ट्राली आकर गिरी। इससे वही ट्राली के नीचे आ गया। लगभग 15 फीट पानी के अंदर रहकर निकलने का रास्ता तलाश रहा था पानी के तेज वह मैं तेरे ते तेरे ते थक गया था लेकिन हिम्मत नहीं हारी और जान बचाई। अगर तेरे नाना मालूम होता तो जान बचाने मुश्किल थी।तैर कर बाहर निकले रामधुनी और अजय पाल ने विभाग से का मंजर बताया रामधुनी ने बताया कि चचेरे भाई संदीप के साथ ट्रैक्टर पर आगे बैठा था। उसे सिर्फ इतनी ही याद है कि ट्रैक्टर का आगे का पहिया निकला और जब तक संभाल पाते तब तक पुल की रेलिंग से टक्कर हो गई और हम सब गिर गए। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज वृक्ष पूज कर वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया

Sun Aug 28 , 2022
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज वृक्ष पूज कर वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया✍️गुरसहायगंज संवाददाता सिद्धार्थ गुप्तानगर के प्राचीन काली मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक विघ्नेश जी, प्रान्तीय बौद्धिक प्रमुख अमरनाथ जी,जिला पर्यावरण प्रमुख संदीप जी के साथ प्रकृति वन्दन कार्यक्रम के अंतर्गत शिशु मंदिर के […]

You May Like

advertisement