मैं वोट काटने नहीं बल्कि दो लुटेरों की रांद काटने आया हूं : अभय चौटाला

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

जनसभाओं में अभय चौटाला ने की वोट की अपील।

कैथल : इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला ने बुधवार को अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत कैथल में दर्जन भर से अधिक गांवों का दौरा कर वोट की अपील की। उनके साथ इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा सहित अनेकों इनेलो नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभय चौटाला ने जनसभाओं में कांग्रेस के वोट काटने के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि वे वोट काटने नहीं बल्कि दो लुटेरों की रांद काटने आया हूं। अभय चौटाला ने भाजपा व आप प्रत्याशी पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि आज देश में हालात ठीक नहीं है। दस सालों में देश में भाजपा सरकार ने आम जनजीवन को परेशान करके रख दिया है। भाजपा ने मोदी की गारंटी के ऊपर वोट मांग रहे हैं। ये नहीं बताते कि दस साल में भारतीय जनता पार्टी ने देश में कौन-कौन से वायदे किए हैं। न ही यह बताते कि आगे सरकार बनने पर क्या करेंगे। लोग सीधा पूछते हैं कि मोदी की कौन सी गारंटी की बात करते हैं। इसका एक ही जवाब भाजपा वाले देते हैं कि 2047 में विकसित भारत बनाएंगे। जब मौका था, तब तो इन्होंने देश के अधिकतर विभाग बेच दिए। मोदी की सरकार बनने के बाद रेल बेच दी, अडानी के नाम से रेल चलने लगी, उन्हीं के स्टेशन बना दिए। हवाई कंपनियां बेच दी, हवाई अड्डे बेच दिए। इंश्योरेंस की कंपनियां बेच दी। बैंक बेच दिए। उसके साथ-साथ 19 लाख करोड़ रुपये अंबानी व अडाणी के सिर पर कर्ज को माफ कर दिया। इनका तो 19 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया, देश के किसान को एमएसपी का कानून बनाने का जो वायदा किया था, वह आज तक पूरा नहीं किया। किसानों को वर्ष 2022 में आय दोगूनी करने का वायदा किया था, वह भी झूठा निकला। मोदी के चारों वायदे पूरे हो जाते तो देश खुशहाल हो जाता। मोदी का वायदा था कि 70 साल में कांग्रेस ने जो लूट मचाई है, वे उस पैसे को वापस लाएंगे। लोगों से आह्वान किया था कि खाते खुलवा लो, सभी के खाते में 15 लाख रुपये जमा करवाएंगे। आज तक किसी के खाते में एक रुपया नहीं आया। न किसान के फसल के दाम मिल रहे। तीन काले कानून बनाए थे। ऐसे काले कानून थे, यदि वे लागू रह जाते तो जिस जमीन के किसान मालिक हैं, उससे बेदखल हो जाते। अपनी ही जमीन में किसान को नौकर बनने पर मजबूर होना पड़ता। मोदी ने दो करोड़ की नौकरी देने का वायदा किया था, आज युवा रोजगार के लिए विदेशों का रुख कर रहे हैं। यही हालत स्कूलों व अस्पतालों की है, न डॉक्टर हैं, न मास्टर हैं। पूंडरी जैसे हलका के गांवों से अनेकों अनेक बच्चे विदेश में जा चुके हैं। अधिकतर बच्चे डोंकी से विदेशों में जा रहे हैं। ऐसे बच्चे 15 साल तक वापस आ ही नहीं सकता। इस दौरान यदि कोई घर में घटना हो जाए तो बच्चा वापस नहीं आ सकता। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की चिट्टी पर विदेशों में पीआर मिलती है। किसी साथी को जरूरत हो तो बता देना, मैं चिऋी दे दूंगा। मोदी की सभी गारंटी फेल हैं। गारंटी किसी की सही थी तो चौधरी देवीलाल की थी। चौधरी देवीलाल ने दस हजार का कर्ज माफ करने, गरीब की बेटी को कन्या देने, बुजुर्गों को पेंशन देने जैसी गारंटियां पूरी कर दी थीं। आज बुढ़ापा पेंशन बढकर तीन हजार हो गई है। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने अब गारंटी दी है कि इनेलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 7500 कर दी जाएगी। अभय चौटाला ने एक बार फिर हमला बोला कि भाजपा व आप के प्रत्याशी लोगों के बीच में आकर यह नहीं कह सकते कि उन्होंने क्या किया है और आने वाले समय में क्या करेंगे। बतौर इनेलो प्रत्याशी वे यह बता सकते हैं कि चौधरी देवीलाल व चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने आप लोगों के लिए क्या किया है। इनेलो ने किसान आंदोलन में किसानों की लड़ाई लड़ी और किसानों के लिए इस्तीफा दिया। भाजपा-आप प्रत्याशी यह भी नहीं बता सकते कि वे किसान आंदोलन के समय कहां थे? आप प्रत्याशी के तो पिता तक का नाम लोगों को पता तक नहीं, जबकि मेरी चार पीढियों के बारे में आप सभी जानते हैं। अभय ने कहा कि उनके बारे में प्रचार किया जाता है कि वे वोट काटने के लिए आए हैं। अभय ने कहा कि वे वोट काटने नहीं बल्कि लुटेरों की रांद काटने आया हूं। दोनों लुटेरे हैं, इन्हें पहचानने की जरूरत है। अभय ने चौधरी छोटू राम की बात याद करते हुए कहा कि भोले किसान बोलना सीख ले और दुश्मन की पहचान कर ले। बोलना तो सीख गए, लेकिन आज भी दुश्मन की पहचान नहीं कर पाए। आप पहचानिए जो गांव में नहीं आए, राजनीतिक रिश्ता नहीं, जिनसे परिवार का रिश्ता नहीं है, जिन्हें गांवों की जानकारी नहीं है, वे कैसे अपने हो सकते हैं। जो लोग आपके बीच में खड़े हैं, वे अपने हैं। अपने और पराये की पहचान कर लें। तो 25 तारीख को चश्मे के सामने का बटन दबा दें। ताकि पराये से पीछा छूट जाए और आपका अपना उम्मीदवार जीत जाए। अभय चौटाला ने हलका प्रधान अनिल तंवर द्वारा गांव देवीगढ़, शेरगढ़, डयोडखेड़ी, भैनी माजरा, नैना, धौंस, खनौदा, टीक, क्योडक, जसवंती, नौच, खुराना व पट्टी अफगान में जनसभाओं को संबोधित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा ही रेडक्रॉस का उद्देश्य : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

Wed May 8 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। केयू परिसर में विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित। कुरुक्षेत्र, 08 मई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा ही रेडक्रॉस का उद्देश्य है। मानवता को जीवित रखने के लिए, पीड़ितों एवं जरूरतमंदों लोगों की […]

You May Like

advertisement