हरियाणा में पत्रकार सुरक्षा कानून कमेटी गठन करने की सीएम से करूंगा सिफारिश : धनखड़

हरियाणा में पत्रकार सुरक्षा कानून कमेटी गठन करने की सीएम से करूंगा सिफारिश : धनखड़।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – गीतिका बंसल।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 23 सितंबर :
हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री को आश्वासन दिया है कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अवश्य सिफारिश करेगे कि हरियाणा सरकार भी मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की तर्ज पर हरियाणा के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिये भी न केवल पत्रकार सुरक्षा कानून कमेटी का गठन करें अपितु हरियाणा की वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए हरियाणा के मान्यताप्राप्त पत्रकारों को हरियाणा सरकार की ओर से दी जा रही 10 हजार रुपये मासिक पेंशन को बढ़ा कर भी अधिक से अधिक किया जाए। यह आश्वासन हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने स्थानीय सैनी समाज भवन में भाजपा द्वारा बुलाई गई एक पत्रकार वार्ता में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में देते हुए पूरा भरोसा दिलाया कि हरियाणा सरकार भी मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर हरियाणा के समस्त पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिये जल्द ही एक कमेटी का गठन करेगी ताकि हरियाणा के पत्रकारों को भी विपदा आने पर पत्रकारों पर किसी भी रूप में अत्याचार करने वाले समाज विरोधी लोगो से कड़ी से कड़ी सुरक्षा मिल सके और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलने का प्रावधान हो। जब धनखड़ से पूछा गया कि क्या हरियाणा सरकार भी मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर जल्द ही प्रदेश के सभी पेंशनधारी मान्यताप्राप्त पत्रकारों की पेंशन 10 हजार से बढ़ा कर 20 हजार करेगी तो धनखड़ ने इस पेंशन बढ़ोतरी से अपनी व अपनी सरकार की सहमति तो जताई लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इस के लिये प्रदेश की वर्तमान आर्थिक स्थिति का पहले अध्यन करवाया जाएगा और सरकार की वर्तमान आर्थिक स्थिति को मध्यनजर रखते हुए ही उन की पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी। गौरतलब है कि विगत दिनों ही मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मध्यप्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हित को देखते हुए विभिन प्रकार की घोषणाएं की थी। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय महासंरक्षक विनोद जिंदल,राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जसबीर सिंह दुग्गल व राष्ट्रीय महासचिव मेवा सिंह राणा ने मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश के मान्यताप्राप्त पत्रकारों के लिये की गई इन सकारात्मक घोषणाओं को जल्द से जल्द इम्प्लीमेंट करने की भी मांग की है साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर से भी मांग की है कि हरियाणा सरकार भी प्रदेश के सभी पेंशनधारी मान्यताप्राप्त पत्रकारों की पेंशन भी 10 हजार से बढ़ा कर 20 हजार करे व जल्द ही प्रदेश में हरियाणा के पत्रकारों की सुरक्षा के लिये भी एक कमेटी गठित करने व अन्य सुविधाएं भी दी जाए, जिन में पत्रकार की आकस्मिक मृतुय पर मृतक परिवार के परिजनों को 8 लाख रुपए किआर्थिक सहायता प्रदान करना व मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर आवासीय ऋण सुविधा भी 30 लाख रुपये तक करना मुख्य रूप से शामिल है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉ. के. आर. अनेजा ने केयू, हरियाणा राज्य और राष्ट्र का नाम किया रोशन

Sat Sep 23 , 2023
डॉ. के. आर. अनेजा ने केयू, हरियाणा राज्य और राष्ट्र का नाम किया रोशन। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र : प्रोफेसर डॉ. के.आर. अनेजा, पूर्व प्रोफेसर और माइक्रोबायोलॉजी विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के अध्यक्ष को “म्यूकोर्मिकोसिस (कोविड-19 महामारी से संबंधित ब्लैक फंगस रोग): वर्गीकरण, निदान और वर्तमान परिदृश्य” पर अपनी […]

You May Like

Breaking News

advertisement