नया बाईपास बना तो भाकियू करेगी आंदोलन

छिबरामऊ कन्नौज
नया बाईपास बना तो भाकियू करेगी आंदोलन
वीं वी न्यूज़ संवाददाता अखिलेश सविता राजू

  • भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जीटी रोड हाईवे एनएच 91 के चौड़ीकरण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इसके तहत छिबरामऊ में बाईपास का चौड़ीकरण होना है। जिसमें लोग मकान दुकान और जमीनें जा रही हैं। अधिग्रहित की गई जमीनों के मालिकों ने छिबरामऊ के पूर्वी बाईपास पर क्रमिक अनशन शुरू कर नया बाईपास बनाए जाने की मांग की है। लोगों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को देखते हुए क्षेत्र के उन किसानों ने भाकियू के साथ मिलकर मंगलवार को एसडीएम देवेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा, जिन किसानों की पिछले दिनों नए बाईपास के लिए जमीनें चिन्हित की गई थी। उन्होंने मांग की है कि नया बाईपास न बनाया जाए। नया बाईपास बनाया जाता है तो वह लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। हालांकि भाकियू के पदाधिकारियों ने कहा कि कमर्शियल मुआवजे की मांग का वह लोग समर्थन करते हैं। जिन लोगों की जमीन जा रही है। सरकार को चाहिए वह उन लोगों को कामर्शियल मुआवजा दें। लेकिन नया बाईपास मार्ग किसानों के हित में नहीं होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सांसद गीता शाक्य के स्वागत को मची होड़

Tue Jan 12 , 2021
छिबरामऊ कन्नौजसांसद गीता शाक्य के स्वागत को मची होड़वीं वी न्यूज़ संवाददाता अखिलेश सविता राजू चांदी के मुकुट, बुध्द प्रतिमाएं और शाल आदि भेंटकर किया गया सम्मानित शाक्य समाज ने सौरिख रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा द्वारा राज्यसभा सांसद […]

You May Like

Breaking News

advertisement