आज़मगढ़: समस्याओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही नहीं की गयी तों 17 मई को होगा आदोंलन

समस्याओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही नहीं की गयी तों 17 मई को होगा आदोंलन

आजमगढ़। परिवहन निगम कर्मियों द्वारा स्टेशन प्रांगण में मजदूर दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जशवन्त सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष, रो०क०सं०परिषद द्वारा किया गया। सभा का संचालन गिरीश चन्द पाण्डेय द्वारा किया गया। सभा में आजमगढ़ क्षेत्र के डिपो के कर्मचारियों ने भाग लिया। सभा को सम्बोधित करते हुए। जशवन्त सिंह ने कर्मचारियों की समस्याओं पर एवं मजदूर दिवस के औचित्य पर विधिवत प्रकाश डाला गया। जिसमें पूर्व में क्षेत्र द्वारा प्रेषित किये गये पत्रों एवं वार्ताओं का बनी सहमति पर भी कर्मचारियों को अवगत कराया गया तथा क्षेत्रीय प्रबन्धन से मॉग भी की गयी। कि यथा शीघ्र पूर्व में बनी सहमति के आधार पर एवं व्यक्तिगत रूप से अवगत करायी गयी समस्याओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही नहीं की गयी एवं ए०सी०पी० कर्मचारियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण तथा परिवहन निगम की उत्तरोत्तर बढोत्तरी के सम्बन्ध में लिये गये निर्णयों पर यथाशीघ्र कार्यवाही नहीं की गयी तो 17 दिन मंगलवार को क्षेत्रीय प्रबन्ध समिति द्वारा अनवरत क्रमिक अनशन व धरना दिया जायेगा। जिससे उत्पन्न किसी भी घटनाक्रम के लिए स्वयं प्रबन्धन जिम्मेदार होगा। सभा को राजेन्द्र यादव, पी0एन0सिंह, गिरिजेश नायक, चन्द्रशेखर सिंह, सिंह, सुबाष पाण्डेय, अशोक कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव, मनोज नायक प्रेमशंकर सिंह, हरेराम गिरि, अनिल सिंह, सत्यवीर सिंह, अवधेश परमात्मा प्रजापति, रमाशंकर यादव, अतुल पाठक, श्रवण कुमार तिवारी, रमाशंकर चौहान, इन्द्रभान यादव, विशाल आदि लोगों द्वारा सम्बोधन किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दूल्हा बने हैं नंदलाल कि जोड़ी का जवाब नहीं, श्रीमद्भागवत कथा में सुनाया रुकमणी मंगल प्रसंग

Mon May 2 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र,1 मई : अमीन रोड स्थित पटियाला बैंक कॉलोनी के मनोकामना सिद्ध शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक आचार्य रमेश उनियाल ने श्रीकृष्ण-रुकमणी विवाह प्रसंग विस्तार से सुनाया।मुख्य यजमान मंदिर के पुजारी उमेश पाठक, बृजेंद्रनाथ शर्मा,यशपाल गर्ग,विशेष गर्ग,देवेंद्र सिंगला,कृष्ण […]

You May Like

advertisement