अयोध्या:प्रधान निष्पक्ष एवं ईमानदारी से कार्य करेगा तो विरोधी विरोध करना बंद कर देगा

सीडीओ ने गांव के विकास के लिये प्रधानों को दिये टिप्स

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

भेलसर(अयोध्या)सीडीओ अनिता यादव ने मवई ब्लाक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को गांव का विकास किये जाने के टिप्स दिये।उन्होंने कहा कि विकास के मामले में प्रतिस्पर्धा करनी चाहिये।श्रीमती यादव ने कहा कि ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत कोविड 19 का टीकाकरण होने पर प्रधान सम्मानित होंगे।विकास खण्ड मवई के सभागार में प्रधानों की पहली बैठक में सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायतों को विकास के मामले में बिना किसी भेदभाव के सरकारी विकास योजनाओं को ईमानदारी से कार्यान्वयन करना होगा इसमें अधिकारी पूरी तरह से सहयोग प्रदान करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधान पद पर जीत के बाद पूरे गांव का प्रधान होता है।जिसने उन्हें वोट दिया है उनका एवं जिसने नही दिया है उनका भी।यदि प्रधान निष्पक्ष एवं ईमानदारी से कार्य करने लगेगा तो विरोधी विरोध करना बन्द कर देंगे।उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत का प्रधानमंत्री होता है।वह ग्राम पंचायत की कार्य योजना के अनुसार शासन द्वारा प्रदत्त धनराशि से ग्राम पंचायत को स्वर्ग बना सकता है।प्रधानों को चाहिये कि सर्व प्रथम गन्दगी हटाने की योजनाओं,जल स्तर बढ़ाने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय को कायाकल्प करके गांव में लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिये उन्हें मनरेगा एवं अन्य रोजगार परक योजनाओं स्वयं सहायता समूह से जोड़कर गांव में नालियों एवं सड़कों का निर्माण कराकर गांव को सरकारी पैसे से स्वर्ग बनाया जा सकता है। बैठक में उपस्थित प्रधान राजेश यादव ने सीडीओ के समक्ष करीब तीन साल पूर्व गांव में कराये गये पक्के कार्य का भुगतान अब तक न होने की शिकायत की।इसपर वहाँ मौजूद डीसी मनरेगा ने खण्ड विकास अधिकारी को भुगतान करने के निर्देश दिये।बैठक में डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे।बैठक में खण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाठक सहायक विकास अधिकारी अजय तिवारी,ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार,राजीव श्रीवास्तव,करुणा शंकर,रजनीश वर्मा,ग्राम प्रधान राम सूरत याद,राजेश यादव,बलवन्त सिंह,पिंटू वर्मा,कल्लन खाँ,जावेद खाँ,भानू यादव,परमानन्द शुक्ला,गंगा राम कन्नौजिया,महमूद अहमद,हरिश्चंद यादव,राम बरन माँजनपुर आदि लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली PSIगुरुवार प्रशिक्षण श्रृंखला - [PSI ग्लोबल कम्युनिटी स्पीकर्स]

Fri Jun 18 , 2021
नदीम अहमद जॉर्नलिस्टदिल्लीPSIगुरुवार प्रशिक्षण श्रृंखला – [PSI ग्लोबल कम्युनिटी स्पीकर्स] सार्वजनिक भाषण लाइव दर्शकों को सूचित करने, मनाने या मनोरंजन करने के लक्ष्य के साथ भाषण या प्रस्तुति देने का कार्य है और यह एक पल में किसी के जीवन को बदलने की शक्ति भी रखता है।बहुत से लोग सार्वजनिक […]

You May Like

advertisement