बलिया: मांग पत्र के अनुसार कार्य नही हुआ तो 15 जून को बाढ़ एवं सिंचाई विभाग का घेराव किया जायेगा घेराव – नारद राय

जिला बलिया…

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुआ प्रेसवार्ता

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

बलिया समाजवादी पार्टी बलिया नगर के तरफ से प्रेस वार्ता जिला पार्टी कार्यालय पर की गई !प्रेसवार्ता में श्री नारद राय, पूर्व मंत्री ने बताया कि पार्टी द्वारा 8 जून को मांग पत्र दिया था कि बलिया के 8 ड्रेनों की सफाई का टेण्डर 17 मार्च को किया, जिस पर कार्य नहीं हुआ है। 14 जून, 2021 तक कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ तो 15 जून को बाढ़ एवं सिंचाई विभाग का घेराव किया जायेगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई विभाग एवं बाद विभाग के अधिकारियों ने हमारी मांगों पर कार्य शुरू किया है। इसके लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से मांग किया जा रहा है कि जो जवाब दिया है, कार्य शुरू किया है, हर हालत में सभी ड्रेनों की सफाई तत्काल पूर्ण करें। अगर ऐसा नहीं किया तो सपा अपने घोषणा के मुताबिक आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। श्री राय ने कहा कि जिलाधिकारी जिस तरह से समाजवादी पार्टी के मांग पत्र को गम्भीरता से लेते हुए ड्रेनों की सफाई का कार्य प्रारम्भ कराया है, उसी तरह से बलिया शहर जिसके कई मुहल्लों में बरसात में जल जमाव की समस्या पैदा हो जाती है। उससे भी निजात दिलाने के लिए कोई कड़ा फैसला करें। एक तरफ से जहां नगरपालिका परिषद् अपने नालों की सफाई के लिए 50 लाख का टेण्डर किया है और सफाई के नाम पर खाना पूर्ति कर रही है क्योंकि अभी तक नालों की सफाई कार्य ठीक से शुरू ही नहीं किया गया, वहीं कुछ बड़े नालों का निर्माण लम्बे समय से चल रहा है, उसकी गति बहुत श्रीमी है और लगता नहीं है कि इन नालों से बरसात का पानी निकल पायेगा। हम मांग करते है कि शहर के जल निकासी में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आप जरूर करें।जिलाधिकारी से यह भी मांग की जाती है कि बलिया शहर से लेकर गांव तक विजली की अघोषित कटौती से मुक्ति दिलायी जाय। शहर के विद्युत व्यवस्था ठीक करने के लिए सपा सरकार में अन्डर ग्राउण्ड लाईन बिछाने का कार्य शुरू किया गया था, परन्तु दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आज तक एक भी मुहल्ले में अन्डर ग्राउण्ड से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। रोज दिन में कई बार विजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे व्यापारियों का रोजगार एवं आम आदमी का जीवन प्रभावित हुआ है। अजय यादव विधान सभा अध्यक्ष, बलिया ने बाढ़ विभाग एवं सिंचाई विभाग द्वारा भेजे गये जवाब पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हक जवाब से सन्तुष्ट है, परन्तु पूर्ण रूप से सन्तुष्ट तब होगें, जब हमारी दिये गये मांग पत्र के अनुसार सभी कार्य पूर्ण कर लिये जाये और हमने 15 जून 2021 के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। कार्य पूर्ण नहीं होगा तो पुनः हमारा आन्दोलन होगा। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से श्री नारद राय, जमाल आलम, डा० विश्राम यादव, अजय यादव, मदन राय, रबिन्द्र यादव, प्रभुनाथ यादव, अजीत यादव, नितिश पाठक, धन जी, शेराज, मुन्ना गिरि, इन्तियाज, मनोज यादव, सुभाष यादव आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिया:बेदा रानी गोदाम और स्टेशन रोड मॉडल शॉप पर दोकटी शराब कांड में अभी तक क्यों नहीं हो रही है कार्रवाई

Mon Jun 14 , 2021
रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया:-दोकटी शराब कांड में यह जाहिर हो चुका है कि डिपो और मॉडल शॉप के मिलीभगत से दोकटी में शराब तस्करी के लिए भेजा गया था! इसके बावजूद भी प्रशासन क्यों चुप्पी साधी हुआ है इससे जाहिर होता है कि प्रशासन लीपापोती […]

You May Like

advertisement