मन मे दृढ़ निश्चय हो तो हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है

मन मे दृढ़ निश्चय हो तो हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

ब्यूरो चीफ : संजीव कुमारी।

स्टेट सीनियर व जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दो ने गोल्ड, तीन ने सिल्वर व तीन ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

हिसार : 35 वीं हरियाणा स्टेट सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप अंबाला केंट में आयोजित हुई जिसमें हिसार के खिलाडिय़ों ने सराहनीय प्रदर्शन कर पूरी टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
सराहनीय प्रदर्शन कर गौरव 80 किलो ने व निशा 73 किलो ने स्वर्ण पदक हासिल किया व 3 अन्य आकाश 74 किलो , वासु 87 किलो, पिंकी 40 किलो ने सिल्वर पदक हासिल किया।इसके अलावा तीन रवि 54 किलो, रीतू 48 किलो , नेहा 48 ने कांस्य पदक हासिल किया।
पदक विजेता खिलाडिय़ों का हिसार पहुंचने पर कोर्ट परिसर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्टेट ताइक्वांडो एसोसिएशन के स्टेट प्रधान एडवोकेट एस.एम. आनन्द, तथा संजय डालमिया ने कहा कि अगर मन मे दृढ़ निश्चय हो तो हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है।अगर हम गुरुजनों व माता-पिता के अधीन हो कर कार्य करेंगे तो सफलता हर कदम पर साथ देगी।
जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि अंबाला केंट में हुई चेम्पियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 400 प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में हिसार से 12 खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमे
8 खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर मुकाम को हासिल किया। संघ के सदस्यों तथा खेल प्रशिक्षकों ने भविष्य में भी इसी प्रकार खिलाडिय़ों द्वारा पदक जीतकर लाने तथा प्रदेश का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के स्टेट प्रधान एडवोकेट एस.एम. आनन्द, जिला पैरा ताइक्वांडो के चेयरमैन डॉ. एस.के. गुलाटी, तथा संजय डालमिया के अलावा सुनीता बहल,जिला पैरा ताइक्वांडो प्रधान,डॉ एस एम बहल, सोनू सैनी कोच, आकाश पंवार कोच, अनवर खान कोच , सुरेंद्र सैनी कोच आदि उपस्थित रहे।
विजेता खिलाड़ी पदक के साथ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदेश में बिना चीर-फाड़ के किया टयूमर का सफल आप्रेशन

Thu Jul 27 , 2023
आदेश में बिना चीर-फाड़ के किया टयूमर का सफल आप्रेशन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 न्यूरो सर्जन विभाग के डा. रवि तिवारी व उनकी टीम ने एंडोस्कोपी से की सफल सर्जरी। कुरुक्षेत्र आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल में बिना चीर फाड़ के टयूमेर का पहला […]

You May Like

Breaking News

advertisement