उतराखंड: पत्नी मायके से नही आई तो सिरफिरा पति शहर को आग लगाने निकल पड़ा,

देहरादून:पत्नी मायके से नहीं आई तो एक सिरफिरा शहर को आग लगाने निकल पड़ा। सिगरेट लाइटर लेकर निकले इस युवक ने 12 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा दो दुकानें भी फूंक डाली। पुलिस को जब घटनाओं का पता चला तो सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। रविवार सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में आरोपी ने बोला कि उसने देहरादून जला दिया।

घटनाक्रम शनिवार रात को शुरू हुआ। आईएसबीटी के पास एक टायर मैकेनिक की दुकान और वहां खड़ी दो बाइकों मे आग लग गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई तो थोड़ी देर बाद ही माजरा से आग लगने की खबर आई गई। यहां पर एक बाइक में आग लगी थी। पुलिस ने जरा  सांस ही लिया था कि क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में एक ठेली में आ लगने की सूचना आ गई। पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझा दी।

अभी पटेलनगर पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में आग की घटनाओं से हड़कंप मच गया। यहां कुछ लोडर, बाइकों और एक जनरेटर को आग लगाई गई थी। इनती घटनाएं एक के बाद एक होने से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। घटनास्थलों पर थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए।

कोतवाली क्षेत्र में इन घटनाओं के बाद कहीं और से आग लगने की सूचना नहीं आई। अब कुछ सांस में सांस आई तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की।  पता चला कि सभी जगहों पर एक ही युवक आग लगाता दिख रहा है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने रविवार तड़के आरोपी की पहचान की और ब्राह्मणवाला से उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम इरफान निवासी ब्राह्मणवाला बताया। उसने बताया कि वह पलटन बाजार में चूड़ियां बेचता है। उसकी पत्नी काफी समय पहले मायके गई थी। लेकिन, लौटकर नहीं आ रही थी। शनिवार शाम को भी उसकी बात हुई तो वह मना करने लगी। इस पर वह गुस्सा हो गया और शहर को आग लगाने निकल पड़ा।

यहां लगाई आग

पटेलनगर थाना क्षेत्र
-आईएसबीटी के पास एक टायर की दुकान को किया आग के हवाले।
-दुकान के पास खड़ी दो बाइकें भी आग की चपेट में आई और राख हो गई।

-माजरा में एक बाइक को आग लगा दी।

– क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में एक बाइक और एक ठेली फूंक डाली।

कोतवाली थाना क्षेत्र
– फालतू लाइन में खड़ी दो बाइकों में आग लगाई।
– फालतू लाइन में ही एक बाइक और एक जनरेटर फूंक डाला।
– दून अस्पताल के पास खड़ा एक लोडर वाहन भी जला दिया।
– फालतू लाइन में खड़े एक ऑटो को भी किया आग के हवाले।

पुलिस हिरासत में भी आरोपी चुप नहीं था। कोतवाली और पटेलनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसने बताया कि पत्नी आ नहीं रही। मेरा दिमाग खराब है और मैने देहरादून फूंक दिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: ऊर्जा निगम ने बदला बिलिग पीरियड!

Mon Feb 21 , 2022
देहरादून:उत्तराखंड के 20 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। यूपीसीएल के बिजली बिलों का चक्र बदलने से उपभोक्ताओं का बिल अब पहले की अपेक्षा कम आएगा।  ऊर्जा निगम अब तक बिजली उपयोग करने का समय 15 दिनों से अधिक होने पर पूरे महीने का बिल तैयार करता […]

You May Like

Breaking News

advertisement