बिहार: सेवा भाव से काम किया जाए तो मिलती है सफलता,समाज में चिकित्सक की भूमिका महत्वपूर्ण

सेवा भाव से काम किया जाए तो मिलती है सफलता,समाज में चिकित्सक की भूमिका महत्वपूर्ण
अररिया
सेवा भाव से काम किया जाए तो सफलता प्राप्त होती है। मानव सेवा ही असल में सबसे बड़ा सेवा है । उक्त बातें बरमाशेल पेट्रोलपंप के सामने डॉ जमील रोड स्थित डॉ आफताब आलम के क्लिनिक के उद्घाटन के अवसर पर आए हुए अतिथियों में मास्टर मतलुबून नबी, पूर्व मुखिया इमरान साबिर ,हसीबुर्रहमान, हाजी डॉ आबिद हुसैन, पूर्व मुखिया वफा हसन उर्फ प्यारो , डॉ प्रो मो अलाउद्दीन, शहजाद आलम उर्फ गुड्डू , डॉ उमर हसन, डॉ कमाल हसन, डॉ सरफराज, डॉ इफ्तेखार, डॉ अली हैदर नैयर, डॉ मुबस्सिर, डॉ वलीउल्लाह, डॉ शहज़ाद, मास्टर प्रवेज़ आलम, सरपंच परवेज आलम,आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटते हुए कहा। सभी आए हुए अतिथियों ने कहा कि चिकित्सा पेशा एक ऐसी पेशा है, जिसमे किसी भी इंसान के सामने वह सरल शब्दों द्वारा ,मृदुभाषी व सहजता से उनकी सेवा करे और अपनी सेवा से रोगी को संतुष्ट करे। चिकित्सक वह व्यक्ति होता है जो शिक्षित, प्रशिक्षित और अनुभवी हो और किसी बीमारी का निदान,उपचार करता है। आए हुए अतिथियों ने कहा कि डॉक्टर एक चिकित्सा सेवा है, जो स्वास्थ्य की जांच पड़ताल करता है और किसी व्यक्ति की मानसिक या शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों से जुड़ी परेशानी को दूर करता है । डॉक्टर समाज का अभिन्न अंग है। विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने के लिए डॉक्टर विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ होता है। चिकित्सा विज्ञान का क्षेत्र विशाल है और इस पेशे में आने के लिए शिक्षा पूरी करने और कठोर प्रशिक्षण लेने में वर्षों लगते हैं। इस मायने से समाज में डॉक्टर की भूमिका अहम और महत्वपूर्ण होती है। क्लिनिक उद्घाटन के अवसर पर आसपास के बुद्धिजीवी गण व मीडिया गण भी मौजूद थे। इससे पहले आए हुए अतिथियों द्वारा फातेहा व दरूद पढ़ी गई और सामूहिक रूप से दुआ का एहतमाम किया गया। वहीं इस क्लिनिक के मुख्य चिकित्सक डॉ आफताब आलम ने संक्षिप्त रूप से एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य का राज उनकी तनावमुक्त जीवनशैली, शरीर को थकावें ,अच्छी नींद , शुद्ध पे जल, संतुलित आहार, और सुबह सुबह ताजी हवा मे सैंस लेना है। उन्होने कहा कि अच्छे व संतुलित आहार लें, खुश रहें और खुश होकर काम करें, हर दिन सुबह या किसी भी समय निकाल कर वर्जिश ( योगा ) करें, समय समय पर चिकित्सक की सलाह लें, इंशाल्लाह आप हमेशा सुवस्थ रहेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: पुल टूटने से एक कार नदी के तेज बहाव में फंसी,SDRF ने पाँच लोगो को रेस्क्यू कर बचाया,

Sat Aug 20 , 2022
देहरादून: देहरादून जिले में थानो-रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गई। कार में पांच लोग सवार थे। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पांच लोगों को सकुशल बचाया गया। तड़के हुई बारिश उत्तराखंड के […]

You May Like

advertisement