होली पर्व व शब-ए-बारात को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आईजी आजमगढ़ व एसपी ने किया रूट मार्च


होली पर्व व शब-ए-बारात को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आईजी आजमगढ़ व एसपी आजमगढ़ ने किया रूट मार्च
आज दिनांक- 04.03.2023 को पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ श्री अखिलेख कुमार व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा होली पर्व एवं शब-ए-बारात को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र के तकिया, दलाल घाट, चौक, शंकर तिराहा आदि स्थलों पर रूट मार्च किया गया । रूट मार्च के दौरान व्यापारियों व आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गयें-
➡दिनांक- 07.03.2023 को होलिका दहन के दिन कोतवाली क्षेत्र में निकलने वाले दो होलिका जुलूसों के रूटों का भ्रमण कर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व मातहत अधिकारी कर्मचारी गणों को आवश्यक निर्देंश दिये गयें तथा 24 घण्टें एलर्ट मोड में रहकर प्रत्येक छोटी सी छोटी सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
➡रूट में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों को चिन्हित किया गया।
➡रूट में पड़ने वालें संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए तदानुसार ड्यूटी लगाने हेतु निर्देश दिये गये।
➡क्षेत्र में पड़ने वाले अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए रूफ टाप ड्यूटी लगाने हेतु निर्देश दिये गयें।
➡मिश्रित आबादी वालें क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतनें हेतु निर्देश दिये गयें।
➡शरारती तत्वों, अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गयें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>हत्या के 06 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा व 10-10 हजार रूपये का जुर्माना</em>

Sun Mar 5 , 2023
थाना- रानी की सरायहत्या के 06 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा व 10-10 हजार रूपये का जुर्माना➡ दिनांक-28.05.2017 को वादी श्री सत्यदेव सिंह पुत्र रामनवल सिंह निवासी चकमेऊवां, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिये कि वादी अपने भाई सुदर्शन चौहान, भतीजे डा […]

You May Like

Breaking News

advertisement