यूट्यूब पर देखकर चला रहा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री

पुलिस की टीम ने मौके से पकड़े राइफल, देसी बंदूक, तमंचा सहित शस्त्र बनाने के उपकरण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : बहेड़ी, कोतवाली क्षेत्र बहेड़ी के गांव भौना में एक युवक यूट्यूब पर देखकर शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। सूचना मिलने पर बहेड़ी पुलिस टीम ने चारों ओर से घेर लिया और मोबाइल पर ही यूट्यूब देखकर शस्त्र बनाते मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए युवक में अपना नाम मोहिद पुत्र खलील निवासी ग्राम भौना थाना बहेड़ी जनपद बरेली बताया है। युवक के पास है पुलिस को एक तंमचा 315 बोर, एक तमंचा 32 बोर, एक SBBL देशी बन्दूक 12 बोर, एक राईफल देशी 315 बोर, तीन अधबने तमंचे बाडी व बट, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर, दो कारतूस जिन्दा 32 बोर, वैल्डिंग मशीन, ग्राईन्डर, ड्रिल मशीन,
अवैध शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण,
एक मोबाइल रेडमी, दो छेनी बड़ी – छोटी, चार हथौड़ी, तीन रेती एक चकोर व एक तिकोनी, एक तिकोनी छोटी रेती, एक प्लास, एक ग्लाईन्डर मशीन, छः ब्लैड, एक कैंची, 12 बोर की 06 नाल, पांच पेचकस छोटे बडे, संडासी गोल मुंह, दो प्लम्बिंग टूल, छोटी बडी 06 बिट, तमंचो में लगने वाली पिन, एक लोहा काटने की आरी मय 04 ब्लेड, दो रेगमाल के पीस व एक क्लिप व एक चकोर लोहे का सरिया मिला है।
पुलिस की पूछताछ में अवैध शस्त्र बनाने वाले मोहित ने बताया कि भाई अनपढ़ है लेकिन मोबाइल फोन पर यूट्यूब पर सर्च कर पिछले एक बार से बेहतर बनाना सीख रहा था वीडियो देखकर उसने सिंगल बैरल बंदूक 12 बोर, व राइफल 315 बोर, तमंचा 12 बोर व तमंचा 32 बोर तैयार किए हैं। उसने बताया कि शस्त्र बेचकर उसकी अच्छी खासी आमदनी हो जाती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रामलला विराजमान के बाद प्रथम रामनवमी पर हुआ विशाल भंडारा

Sat Apr 20 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : शहर के श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में रामलला विराजमान के उपरांत प्रथम रामनवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इस मौके पर मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि 500 वर्ष तक भगवान राम एक टेंट में रहे और […]

You May Like

Breaking News

advertisement