अम्बेडकर नगर: दबंगई के बल पर अवैध रूप से सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य

देवरिया बाजार (अम्बेडकर नगर) तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत विकास खण्ड जहाँगीरगंज थाना राजेसुल्तानपुर की ग्रामसभा देवरिया बुजुर्ग में दबंगों द्वारा दबंगई के बल पर अवैध रूप से सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। मालूम हो ग्रामसभा देवरिया बुजुर्ग के पुरवे इमिलिया बृजभान पुर में दशकों पूर्व से ग्राम पंचायत से निर्मित आरसीसी सड़क पर गाँव के ही दबंगो द्वारा अवैध कब्जों एवं अवैध निर्माणों को देख ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है ।ग्रामसभा के प्रधान दिलीप चौरसिया ने थाने पर दी गयी तहरीर में कहा है कि ग्राम सभा के सार्वजनिक रास्ते पर बलई पुत्र भग्गल, सत्यनरायन पुत्र बलई,नरायन,व हरीश ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान के मना करने के बाद भी जबर्दस्ती गुंडई के बल पर अवैध निर्माण और आरसीसी सड़क को क्षतिग्रस्त कर लिया है। थानाध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि सुरक्षित रहने वाले ग्राम पंचायत के सार्वजनिक रास्ते जिसपर धड़ल्ले से अवैध कब्जा व निर्माण कार्य किया जा रहा है रास्ते को खाली कराते हुए विपक्षीगण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय । सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जा व निर्माण रोकने के लिए ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान द्वारा विरोध किया जा रहा है फिर भी दबंग पुलिसकर्मियों के मना करने के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा है और ग्रामीणों तथा प्रशासन को ठेंगा दिखाया जा रहा है । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि ग्रामसभा देवरिया बुजुर्ग की ग्रामपंचायत के ,सार्वजनिक रास्ते पर हो रहे अवैध निर्माण एवं अवैध कब्जों को हटवाया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: शिक्षा के साथ अनुशासन एवं संस्कार व्यक्ति को महान बनाता है---उदयराज मिश्र

Fri Apr 1 , 2022
शिक्षा के साथ अनुशासन एवं संस्कार व्यक्ति को महान बनाता है—उदयराज मिश्र देवरिया बाजार (अम्बेडकर नगर) | शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक व आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है शिक्षा के साथ साथ अनुशासन एव संस्कार भी व्यक्ति को महान बनाता है शिक्षक बच्चों के मनोभावों को पहचानते […]

You May Like

Breaking News

advertisement