पीपली से थर्ड गेट तक बने अवैध कट होंगे बंद : सुरेंद्र पाल

पीपली से थर्ड गेट तक बने अवैध कट होंगे बंद : सुरेंद्र पाल।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

अवैध कट से होने वाले हादसों में आएगी कमी, अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान।

कुरुक्षेत्र 30 जनवरी : उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र पाल ने कहा कि पिपली गीता द्वार से लेकर थर्ड गेट तक बनी सडक़ पर जितने भी अवैध कट हैं उनको जल्द से जल्द से बंद करवाया जाएगा। इसके अलावा सडक़ पर जहां-जहां पर भी लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए गए है, उन्हें भी वहां से हटाया जाएगा। पिपली से लेकर थर्ड गेट तक जितने भी अवैध कट हैं उनको चैक किया और अतिक्रमण करने वाले लोगों को समझाया कि वे यहां से अपना सामान हटा लें।
एसडीएम सुरेंद्र पाल ने कहा कि रोड सेफटी मीटिंग के दौरान भी इस रोड पर अवैध कट का मुददा उठाया गया था, क्योंकि अवैध कट होने के कारण कई बार वाहन चालक अचानक सामने आ जाता है और दूसरा वाहन चालक जब तक संभलता है तब तक हादसा हो जाता है या फिर हादसे के चांस काफी बढ़ जाते हैं। खासकर धुंध के समय तो यह समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है। एसडीएम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, रेहड़ी चालकों, होटलों, फूलों की दुकान सजाए बैठे दुकानदारों व कार सेल्ज बाजार वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो आप लोगों से अपील की जा रही है कि अपना सामान इस प्रकार सडक़ पर लगाना उचित नहीं है, इसलिए यहां से हटा लें। आपके कारण सडक़ संकरी हो जाती है जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है और जाम लगने के साथ-साथ हादसे का भी अंदेशा बना रहता है। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारियों को आदेश दिए कि अतिक्रमण हटाने वालों के खिलाफ जल्द अभियान चलाया जाए और उनका चालान किया जाए।
एसडीएम ने पिपली गीता से द्वार से पैदल ही कई विभागों जिनमें नगरपरिषद थानेसर, बीएंडआर, आरटीओ व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ सडक़ का मुआयना किया। इसमें पिपली पेट्रोल पंप के सामने बने अवैध कट, पुलिस लाईन से पहले व सामने बने अवैध कट, हरि नगर के सामने बना अवैध कट, सेक्टर-13 में लक्की स्वीटस हाउस से आगे का अवैध कट, थीम पार्क व नीलकंठ यात्री निवास के सामने कट व पुराने रेलवे स्टेशन के सामने बने अवैध कट को चैक किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही चिन्हिंत कर अवैध कटों को बंद किया जाएगा, ताकि इन कटों से होने वाले सडक़ हादसों में कमी लाई जा सकें। उन्होंने कहा कि आईआरएडी एप के माध्यम से भी अवैध कटों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है की कहां बेक्रर बनाना है और कहा कट बंद करना है।
एसडीएम ने कहा कि सडक़ के दोनों और ब्लॉक लगाए गए हैं ऐसे में इन ब्लाकों पर जल्द ही मार्किंग की जाएगी और उसी के अनुसार वाहन चालक अपना वाहन इसमें पार्क करेंगे। जो भी वाहन इस मार्किंग से बाहर पार्क किया जाएगा उसका पुलिस विभाग द्वारा चालान किया जाएगा, लेकिन इससे पहले अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर सडक़ को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ नगरपरिषद थानेसर से एक्सईएन सुरेंद्र सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक रुप रविंद्र बिश्नोई, जेई संदीप कुमार, बीआई रवि खरबंदा, डीईओ अनूप सिंह, टैऊफिक एसएचओ राम करण, सतबीर टैऊफिक पुलिस इंचार्ज व पूनम इत्यादि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चारधाम यात्रा: इंटेलीजेंट ट्रैफिक मानीटरिंग सिस्टम से होगी निगरानी, मार्ग पर लगाए जाएंगे कैमरे,

Mon Jan 30 , 2023
सागर मलिक देहरादून:  परिवहन विभाग इस वर्ष चारधाम यात्रा में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मानीटरिंग सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रदेश के प्रवेश स्थलों के साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन (एएनपीआर) कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर तक हो चुके हैं। यात्रा से पहले […]

You May Like

Breaking News

advertisement