अम्बेडकर नगर : अमृत सरोवर के लिए चयनित तालाबों से नहीं हटा अवैध अतिक्रमण

अमृत सरोवर के लिए चयनित तालाबों से नहीं हटा अवैध अतिक्रमण

तहसील प्रशासन खंड विकास अधिकारी के आदेशों की कर रहा अनदेखी

आलापुर(अंबेडकरनगर)/विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर में तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर दबंगों ने पक्का घर बनवा लिया और लगातार अवैध अतिक्रमण करने से ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की मांग जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी से की है । मालूम हो ग्राम पंचायत कल्यानपुर में स्थित गाटा संख्या 99 इशहाकपुर, गाटा संख्या 116,व 111 जो तालाब की भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है पर कुछ दबंगो ने अवैध कब्जा व निर्माण कर लिया है । ग्राम पंचायत के दो तिहाई सदस्यों ने जिलाधिकारी से अवैध अतिक्रमण हटाने की शिकायत की थी परंतु तहसील प्रशासन नोटिस जारी कर चुप्पी साध रखी है । ग्रामीण विनोद कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की थी परन्तु तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध अतिक्रमण और कब्जा हटाया नही गया जबकि खंडविकास अधिकारी जहाँगीरगंज ने उक्त तालाबों को अमृत सरोवर हेतु चयनित कर तहसीलदार आलापुर से अवैध अतिक्रमण व कब्जा हटाये जाने की मांग की है फिर भी तहसील प्रशासन मौन साधे हुए हैं। ग्रामीण विनोद कुमार तिवारी ने दिनाँक 01/09/2022 को पुनः उपजिलाधिकारी आलापुर को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने की मांग की है साथ ही खंडविकास अधिकारी जहाँगीरगंज का 30/04/2022 व 30/06/2022 का पत्र उपजिलाधिकारी को दिया है जिसमें खंडविकास अधिकारी ने तालाब से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग तहसीलदार आलापुर से की है । इस पर लेखपाल की तरफ से ग्राम प्रधान व उनके पति के विरुद्ध अकबरपुर कोतवाली में केस दर्ज करा दिया गया। गांव में अवैध कब्जे को लेकर और राजस्व कर्मियों की मनमानी से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तालाब, खलिहान एवं नवीन परती भूमि पर दबंगों के कब्जा कर लेने से ग्रामीण परेशान हैं उपजिलाधिकारी आलापुर ने कहा कि खलिहान, नवीन परती एवं तालाब खाते की भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी ।गौरतलब है कि खंडविकास अधिकारी जहाँगीरगंज द्वारा उक्त तालाबों का चयन अमृत सरोवर के लिए किया गया है जो शासन की मंशा की प्राथमिकता में है ऐसे में ग्रामीण उपजिलाधिकारी से आशान्वित हैं कि अवैध कब्जे को हटवाकर गाँव में अमृत सरोवर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई: किसान को संदिग्धो ने पीटा और की फायरिंग          

Fri Sep 2 , 2022
नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई    हरदोई के अंतर्गत गांव निवासी शिवपाल ने बताया कि आंध्रा और उदयपुर गांव के बीच में हूं उसका खेत है। खेत में मक्का की फसल खड़ी है। वाह फसल की रखवाली कर रहा था। इस दौरान असलम ने छह संदिग्धो आकर रुके। बा बिना कुछ […]

You May Like

advertisement