बिहार:covid19 की कहर के दरमियान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैघ उगाही

रिपोर्टर – मनोरंजन कुमार

एंकर : – एक तरफ covid19 की कहर तो दूसरी तरफ के0 नगर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध उगाई की लहर ।बताते चलें कि पूर्णिया जिला के कृत्यानंद नगर प्रखंड के सरकारी अस्पताल में अस्पताल कर्मियों द्वरा ग़रीब मजदूर लाचार पेसेंट से सरकारी सेवा प्रदान करने पर की जाती हैं अबैध असुली । इस तरह के कई ए0एन0एम कर्मचारियों ने कई सेवाओं पर करती हैं अवैध रुपये की असुली यहाँ तक की प्रशव के लिए आए मरीजों को तो कहते हैं कि अभी क्रोना चल रही है अगर मुझे दो हजार या पंद्रह सौ रुपये दो गे तो ही मैं पेसेंट को देखूँगी । नहीं तो कोई तरह के बहाने बनाते हुए कहती ही कि पूर्णिया रेफेर कर देंगे अभी नहीं होगा और पेसेंट को तरह तरह से डरा धमका कर एमरजेंसी पंजीकरण के पर्चे का 20 रुपया अपने मन से प्रेवेट दवाई देने के उपरान्त 4 सौ से 5 सौ तक के बिल और प्रसव के बाद अगर दो ए0एन0एम हैं तो कम से कम 1हजार रुपये लिए बिना रुपया प्रसव नहीं करते हैं । के 0 नगर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शशी चंद्र झा ने इस तरह के मामलों को आखिर अपने संज्ञान में क्यों नहीं लेते हैं । आखिर कब तक चलेगा ये अबैध असुली कि काली कारोबारियों आइए हम आपको दिखाते हैं इस वीडियो में कुछ अस्पताल के भरस्ट कर्मचारियों को जो कि प्रशव के दौरान पेसेंट से पैसे भी लेती हैं और जब इसकी सूचना हमारे संवाददाता को मिलने पर हमारे संवाददाता ने पूछे भरस्ट कर्मचारि ए0एन0एम0 दीदी को तो उसने हमारे संवाददाता से तनावपूर्ण क्या कुछ कह रही हैं जानते हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:कोविड जांच करने पहुँची टीम के साथ अभद्रता

Tue Jun 15 , 2021
रुड़की कोरोना की चैन तोड़ने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। शहरों से लेकर गाँव देहातो तक मे वैक्सीनेशन और कोविड टेस्ट कैम्प लगाकर स्वास्थ्यकर्मी लोगो का कोविड टेस्ट कर रहे है। इसी कड़ी में लंढौरा के शिकारपुर गाँव मे स्वास्थ्य विभाग की ओर […]

You May Like

advertisement