आज़मगढ़:मकान पर दबंगई से दबंगो का अवैध कब्जा पीड़ित पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार 


➡️ दबंगई के बल पर पीड़ित के मकान पर तीन वर्ष से दबंगों का अवैध कब्जा, पीड़ित न्याय पाने को लेकर तीन साल से जनपद के आलाधिकारियों  के दफ्तर का लगा रहा चक्कर

आज़मगढ़ ब्यूरो ।

नगर पालिका आज़मगढ़ अराजीबाग निवासी आफाक पुत्र मुस्ताक आजमी ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे उपस्थित होकर मकान पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा किये जाने को लेकर की शिकायत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ कार्यालय मे शिकायत प्रार्थनापत्र में आफाक पुत्र मुस्ताक ने दबंगो द्वारा मकान पर किये गये अवैध कब्जे को हटाने को लेकर गुहार लगया । आफाक ने बताया कि कोतवाली आज़मगढ़ मौजा शहर अराजीबाग तप्पा – अठैसी परगना – निजामाबाद, तहसील- सदर ,जनपद- आजमगढ़ में आफाक द्वारा सन् 2017 को एक  किता पोख्ता मकान अ0न0 44 मि0 रकबा 15 एयर का बैनामा सुभाष पुत्र दसई से लिया । पीड़ित आफाक जब बैनमा सुदा मकान पर रहने  के लिए गया तो दबंगो ने दबंगई के बल पर आफाक से मार फौजदारी पर आमदा हो गये । मार फौजदारी के डर से आफाक अपने परिवार को क्रयशुदा मकान से लेकर बगल के मुहल्ले मे चले गये। आफाक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहा प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। आफाक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहा शिकायत पत्र  देते हुए  बताया  कि  मौजा शहर अराजीबाग में 2017 मे  हम पीड़ित द्वारा एक किता मकान लिया गया हम पीड़ित के क्रायशुदा मकान में कुछ हिस्से पर जगदीश गौड़, राजेंद्र गौड़ पुत्र दसई द्वारा दबंगई के बल पर जबरदस्ती  से अवैध कब्जा किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्लग: देहरादून में आपात स्थिति के लिए फायर ब्रिगेड और अस्पताल तैयार,इन नंबरों पर करें संपर्क!

Thu Nov 4 , 2021
देहरादून: दिवाली पर आगजनी और लोगों के झुलसने की घटनाओं की आशंका के मद्देनजर देहरादून पुलिस, फायर ब्रिगेड, 108 सेवा की एंबुलेंस और अस्पतालों में व्यवस्था कर ली गई हैं। दीपावली पर पिछले वर्षों की घटनाओं को देखते हुए संबंधित विभागों की रणनीति तैयार हो चुकी है। पटाखे और आतिशबाजी […]

You May Like

advertisement