जंगल में मिली पर्पटी डीलर की लाश ,जल्द होगा बड़ा खुलासा

जंगल में मिली पर्पटी डीलर की लाश ,जल्द होगा बड़ा खुलासा
राम नगर के जंगल में लापता पर्पटी डीलर का शव मिलने से सनसनी फैल गई ।मरने वाला प्रापर टी डीलर हल्द्वानी का रहने वाला था वो 9 फरवरी को अचानक लापता हो गया था पुलिस युवक की तलाश कर रही थी ,शुक्रवार को उसकी लाश रामनगर के सीतावनी जंगल मे पड़ी मिली ।मौके से ज़हर की शीशी भी मिली है सड़क किनारे एक कार भी खड़ी थी ।पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच मे मामला आत्महत्या का लग रहा है शुक्रवार को राम नगर वंन,प्रभाग के अंतर्गत आने वाले वंन श्रेत्र मे कर्मचारी गश्त कर रहे थे इस दौरान उन्होंने भंडार पानी गेट से तीन किलोमीटर पहले सड़क किनारे एक कार खड़ी देखी।संदेह होने पर वंन कर्मियों आस पास के इलाकों में खोज बीन शुरू की ।ईस दौरान चौबटिया के कक्ष संख्या 4 मे सागौन के पेड़ के नीचे एक शव पड़ा मिला ।मौके से काले रंग के दो बैंग भी मिले ।
वंन कर्मियों ने इसकी सूचना सीतावनी के रेंजर सोनिया को दी। जिस के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया ।मरने वाले युवक का नाम नवल बिषट पुत्र नयन सिंह बिषट है ।वह 18 वर्ष का है ।और परिपाटी डीलिंग से जुड़ा था नवल का परिवार हल्द्वानी का रहने वाला है ।पुलिस के मुताबिक नवल 9 फरवरी से लापता था । परिजनों ने लापता की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी ।जिसमें परिजनों ने बताया कि नवल किसी काम से निकला था ,लेकिन वापिस नहीं लौटा । उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था शुक्रवार को नवल की लाश जंगल से बरामद हुई ।मौके से ज़हर की शीशी भी मिली है पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है ।मामले की जांच ज़ारी है । संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-22 फरवरी से होगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छुटे विद्यार्थियों की परीक्षा

Sat Feb 13 , 2021
उत्तराखंड:-22 फरवरी से होगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छुटेविद्यार्थियों की परीक्षा,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक नैनीताल। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) बीते सत्र में परीक्षा देने से रह गए विद्यार्थियों को एक और मौका देगा। ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा अब 22 फरवरी से शुरू होगी। विवि के मुताबिक इस परीक्षा में तीन हजार […]

You May Like

Breaking News

advertisement