बिहार:पूर्णियाँ पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि, 1532.805 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त

एम एन बादल

पुलिस अधीक्षक दया शंकर के निर्देशानुसार ज़िले में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने हेतु सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को शराब की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त दिशा निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में पूर्णिया पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 1532.805 लीटर शराब बरामद किया गया है।
डगरुआ थाना अंतर्गत आज दिनांक 07.07.21 को रात्रि गस्ती के क्रम में गुप्त सुचना मिली कि दालकोला की ओर से एक पिकअप वाहन जिसमें मछली के नीचे विदेशी शराब छुपाकर पूर्णिया की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना कि सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बरसोनी टोल गेट से करीब एक सौ मीटर पश्चिम दक्षिणी लेन पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। इसी क्रम मे दालकोला की ओर से आ रही पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर पिकअप वाहन चालक कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी कर भागने लगा। पुलिस बल के द्वारा वाहन चालक का पीछा किया गया लेकिन अंधेरा का फायदा उठा कर चालक भागने में सफल रहा। वापस आकर वाहन का निरीक्षण करने के पश्चात उक्त वाहन से कुल 715.680 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।

(2) बायसी थाना बायसी थाना अंतर्गत दिनांक 07.07.21 को संदेह के आधार पर समेकित जांच चौकी दालकोला पर वाहन चेकिंग के क्रम में दालकोला की ओर से आ रही एक बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन संख्या – BR 02 GA 5659 को रोका गया एवं वाहन की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल 817.125 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया तथा वाहन चालक (1) मो० मंज़ूर अंसारी पिता मो0 मूसा अंसारी साकिन घुसकी टोला चरैया थाना – बायसी जिला पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया है।
विधिसम्मत कारवाई पुर्ण करते हुए बिहार राज्य में पूर्णतः प्रतिबंधित शराब एवं तथा उक्त वाहनों को विधिवत जप्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को गिरफतार कर जेल भेजा गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की की घोषणा

Wed Jul 7 , 2021
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या अयोध्या। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा ने जारी की 10 प्रत्याशियों की सूची।एक को रखा फ्री फाइट।अमानीगंज से श्रीमती श्रीदेवी, तारुन से सुशीला देवी, पूरा बाजार से उषा सिंह, बीकापुर से दिनेश कुमार वर्मा, मया बाजार से उमेश प्रताप सिंह, मवई से राजीव तिवारी, […]

You May Like

advertisement