कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा यूनिवर्सिटी एट बफोलो के बीच हुआ अहम समझौता

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा यूनिवर्सिटी एट बफोलो के बीच हुआ अहम समझौता।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

शैक्षिक अनुसंधान एवं वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा एमओयू : प्रो. सोमनाथ।

कुरुक्षेत्र, 01 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा यूनिवर्सिटी एट बफोलो, द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क के बीच शैक्षिक, अनुसंधान एवं वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन माध्यम से एमओयू हुआ जिस पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने तथा यूनिवर्सिटी एट बफोलो, द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क के प्रेसिडेंट सतीश के त्रिपाठी ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने इस एमओयू के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह एमओयू शैक्षिक, अनुसंधान एवं वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस एमओयू के तहत दोनों शैक्षणिक संस्थानों द्वारा संकाय शिक्षण, शोध, पब्लिकेशन, कांफ्रेंस, सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इसके द्वारा शिक्षण एवं शोध के नए क्षेत्रों को बढ़़ावा देने के लिए आपसी सूचना भी साझा की जाएगी तथा साथ ही दोनों संस्थान शिक्षक एवं विद्यार्थी में दक्षता विकसित करने का कार्य भी करेगा।
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी एट बफोलो, द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क उच्च शिक्षण श्रेणी के संस्थानों में आता है जहां 32000 हजार छात्र पढ़ते हैं तथा 450 से ज्यादा डिग्री प्रोग्राम है जिसमें 3281 फैकल्टी मेम्बर है।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. मंजूला चौधरी, प्रो. अनिल वशिष्ठ, प्रो. पवन शर्मा, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. जितेन्द्र शर्मा, प्रो. संजीव गुप्ता, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. अमित लूदरी, प्रो. रामविरंजन, प्रो. शुचिस्मिता, प्रो. एसके चहल, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, डॉ. अजय अग्रवाल मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: प्रधान संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी,

Wed Feb 1 , 2023
सागर मलिक ग्राम प्रधान संगठन की ओर से आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भेजा गया जिसमें पंचायतों में आ रही समस्या से उन्हें अवगत कराया गया । सेवा मेंश्रीमान मुख्यमंत्री महोदयउत्तराखंड शासन विषय: ग्राम पंचायत में आ रही समस्याओं के संबंध में महोदय हमें जानकर अति हर्ष […]

You May Like

Breaking News

advertisement