एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण मैं किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

उमर्दा कन्नौज

एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण मैं किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारी
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी


उमर्दा कस्बे में सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स सूक्ष्म सिंचाई तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 50 कृषकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स उमर्दा कन्नौज पर संपन्न हुआ जिला उद्यान अधिकारी मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि लघु व सीमांत कृषकों को 90% एवं अन्य कृषकों को 80% अनुदान दे है जनपद में आलू मक्का गेहूं में बैंगन द्वारा सिंचाई करने पर 30 से 40% बचत होती है डॉक्टर अमर सिंह ने सूक्ष्म सिंचाई तकनीक का प्रयोग टमाटर आलू मिर्च एवं शिमला मिर्च में बताया कि इसमें पौधों की उचित मात्रा में पानी के उपलब्ध होने पर रोक कीटों का प्रकोप कम होता है रासायनिक खादों की पौधों द्वारा सही तरह से उपयोग किया जाता है डॉक्टर जगदीश किशोर ने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई तकनीक का अलग-अलग विधियां हैं जिसमें टपक सिंचाई स्प्रिंकलर सिंचाई फॉर गर्ल्स एच आई मित्र सिंचाई बैंगन द्वारा सिंचाई आदि इनका उपयोग अलग-अलग फसलों में इनकी उपयोगिता के अनुसार किया जाता है डॉ बीएस यादव प्रभारी अधिकारी द्वारा सूक्ष्म सिंचाई तकनीकों का हाईटेक पौधशाला में सब्जियों बहुत उत्पादन पर प्रदर्शन कर दिखाया गया प्रशिक्षण में प्रगतिशील कृषक मोहनलाल रामनिवास सुधीर शिव रामू एवं राम धार विनोद कुमार विकास उमर्दा तथा सूरजपाल जगत नारायण राम स्नेही कन्नौज आदि कृषक उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खनियापुर में हुआ ड्राईटेक होम राशन वितरण

Mon Jan 18 , 2021
हसेरन कन्नौजखनियापुर में हुआ ड्राईटेक होम राशन वितरणजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ कु देवेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छः माह से तीन वर्ष और तीन वर्ष से आठ वर्ष तक के बच्चो के लिए निशुल्क त्रैमासिक राशन वितरण का प्रावधान है जिसके तहेत आज हसेरन के खनियापुर […]

You May Like

advertisement