श्री हिंदू तख्त ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन की अहम बैठक फिरोजपुर की तहसील तलवंडी भाई में अयोजित

मोगा : [ कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा]:= ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन [लेबर सैल] के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव ने प्रैस नोट के माध्यम से बताया कि श्री हिंदू तख्त ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन संगठन की अहम बैठक फिरोजपुर की तहसील तलवंडी के शिना कालोनी में हुई। बैठक में विशेष तौर से श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रभारी ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के धर्मगुरु श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद गिरी जी महांराज जी एवं संगठन के कई पदाधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन टीम में आज बड़ी संख्या से कई परिवार शामिल हुए और शामिल होने वाले हर सदस्य को ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन की ओर से मान सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से मोगा शहर एवं हर वार्ड गांव वह कस्बे में बड़े स्तर पर इकाइयां गठित करके लोगों को संगठन की विचारधारा से जोड़ा जा रहा है। मुझे यह कहते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में यूथ व कई परिवार संगठन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक में नियुक्तियाँ इस पर की गई।बूटा सिंह ( हैप्पी )को तलवंडी चेयरमैन, बलवीर कौर को वार्ड नंबर 9 से वूमेन सेल ,अमर कुमार को यूथ प्रधान, ममता रानी को इंचार्ज वुमन सेल तलवंडी , सुखविंदर सिंह को रूलर प्रधान डिस्ट्रिक्ट फिरोजपुर ,रीना शर्मा को वॉइस वूमेन सेल प्रधान तलवंडी चरणजीत कौर जर्नल सेक्रेटरी तलवंडी ,गुरमीत कौर वाइस प्रधान वूमेन सेल तलवंडी ,क्षमा चेयरमैन वूमेन सेल तलवंडी , अमनदीप कौर सदस्य तलवंडी, नवदीप कौर सीनियर वाइस प्रधान वूमेन सेल तलवंडी, विक्रमजीत सिंह सिटी प्रधान तलवंडी , सभी सदस्यों को नियुक्ति पत्र एवं सिरोपा दे कर सम्मानित किया गया इस मौके पर ऑल इंडिया हिन्दू स्टूडेंट फेडरेशन के पंजाब प्रधान लेबर सैल शंकर यादव ने कहा कि ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन की हर गांव वह कस्बा में संगठन के कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर रही है, ताकि पार्टी को और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने लोगों को ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन के विचारधाराओं से भी अवगत करवाया औरv कहा कि संगठन की विचारधाराओं को घर घर तक वा जन जन तक संगठन विचारधाराओं को पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस मौके पर संगठन के कई सदस्य उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड में सुबह 11 बजे तक 18.97 प्रतिशत मतदान!

Mon Feb 14 , 2022
देहरादून: उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक पूरे प्रदेश में 18.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है. तो वहीं, राजधानी देहरादून की बात करें तो देहरादून में 11 बजे तक 19.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. तो वहीं, अल्मोड़ा 11 बजे तक कुल 15.08 प्रतिशत मतदान […]

You May Like

advertisement