शिक्षक की समाज के प्रति अहम् भूमिकाः प्रो. सोमनाथ सचदेवा।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुवि में शिक्षक दिवस पर कुलपति निवास में एट होम कार्यक्रम आयोजित।

कुरुक्षेत्र 5 सितंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि शिक्षक की समाज के प्रति अहम् भूमिका होती है। शिक्षा केवल ज्ञान एवं कौशल अर्जन करवाना नहीं बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र का निर्माण करना है। वे गुरुवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति निवास में शिक्षक दिवस पर आयोजित एट होम कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, डॉ. ममता सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, सुमिता शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. दिनेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर कुवि के शिक्षकों को शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा उन्हें अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार राशि का चैक देकर सम्मानित किया गया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि यह अवार्ड शिक्षकों को शोध कार्य को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने में मदद करेंगे जिससे विश्वविद्यालय शिक्षकों मे शोध एवं एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नवाचार की करने की भावना पैदा होगी। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत व सहयोग से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने नैक ए-प्लस-प्लस उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने का गौरव तथा सर्वप्रथम एनईपी-2020 को विश्वविद्यालय के यूजी, पीजी प्रोग्राम्स तथा सम्बन्धित महाविद्यालयों में सभी प्रावधानों के साथ लागू किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनुसार किसी राष्ट्र का निर्माण उसकी शैक्षणिक संस्थाओं में निहित होता है।
कार्यक्रम में केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने कहा कि शिक्षक द्वारा ज्ञान एवं प्रेरणा पाकर विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देता है। कार्यक्रम में मंच का संचालन युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला ने किया व कुटा महासचिव डॉ. जितेन्द्र खटकड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर संगीत एवं नृत्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर कुवि कुलपति की धर्मपत्नी डॉ. ममता सचदेवा, हार्दिक सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा व उनकी धर्मपत्नी सुमिता शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. तेजेन्द्र शर्मा, प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. भगवान सिंह, प्रो. रीटा, प्रो. परमेश कुमार, प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. दीपक शर्मा, सहित सभी डीन, निदेशक, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, अधिकारी एवं शिक्षक मौजूद थे।
इन शिक्षकों को मिले अवार्ड।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा द्वारा पहली बार डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ व डीन ऑफ कॉलेज प्रो. अनिल वोहरा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। विभिन्न कैटेगरी में दिए गए अवार्ड में बेस्ट रिसर्चर एच-इंडेक्स के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर नीरज कुमार को, बेस्ट रिसर्चर-पेटेंट केमिस्ट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सोहन लाल को, बेस्ट रिसर्चर एच-इम्पेक्ट के लिए बॉटनी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशीष प्रसाद, बेस्ट रिसर्चर पब्लिकेशन साइंसिज के लिए केमिस्ट्री विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. परवीन कुमार, बेस्ट रिसर्चर रिसर्च प्रोजेक्टस साइंसिज के लिए इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान विभाग के प्रो. अनिल वोहरा व प्रो. मुकेश कुमार को, बेस्ट रिसर्चर रिसर्च प्रोजेक्ट(नान सांइसिज) के लिए अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निधि बगरिया, बेस्ट रिसर्चर-कोलेबोरेशन के लिए केमिस्ट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुरेश कुमार व बेस्ट रिसर्चर-कंसलटेंसी प्रोजेक्टस(सांइसिज़) के लिए जियोफिजिक्स विभाग के डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. मनीषा संधु तथा डॉ. आरबीएस यादव को दिया गया।
कुवि के विभागों/संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि केयू विधि संस्थान तथा जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में गुरुवार को शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधि संस्थान में कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया तथा सभी शिक्षको एवं विद्यार्थियों को 120 पौधे वितरित भी किए गए। वहीं जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के माध्यम से शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। अंग्रेजी विभाग तथा विधि विभाग में भी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मिलकर बड़े जोश व उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री महावीर जैन स्कूल में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Fri Sep 6 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र 5 सितंबर : आज श्री महावीर जैनस्कूल के आत्म जैन हॉल में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय मे इस अवसर पर रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।मंच का संचालन कक्षा नौवीं की छात्राएं स्मृति और श्रेया ने किया।स्कूल के सभी छात्रों […]

You May Like

advertisement