विश्वविद्यालय के उत्थान में शिक्षक व कर्मचारियों की अहम भूमिकाः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

कुवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 28 नवम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 4 शिक्षकों व दो गैर-शिक्षक कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति अवसर पर प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विश्वविद्यालय के उत्थान में शिक्षकों व कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। शिक्षक व कर्मचारी शिक्षण संस्थान का मजबूत आधार होते हैं जो संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों व कर्मचारियों से औपचारिक बातचीत की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकों व कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखेगा तथा भविष्य में भी सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मचारियों के अनुभव विश्वविद्यालय के काम आएंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी के सुझाव लिए व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
कुवि कुलसचिव लेफ्टिनेंट डॉ. वीरेन्द्र पाल ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने विचार व अनुभव साझा किए। सभी ने भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया व इस विदाई पार्टी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।
सेवानिवृत्त होेने वालों में कामर्स विभाग की प्रोफेसर नीलम रानी, इंस्ट्टियूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड आनर्स स्टडीज़ के प्रोफेसर अमृत सिंह, प्रोफेसर संतोष दहिया व एसोसिएट प्रोफेसर नवोदिता, बायो-कैमिस्ट्री विभाग से स्टोर कीपर महिपाल तथा संचालन शाखा से माली नाथू राम शामिल हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव लेफ्टिनेंट डॉ. वीरेन्द्र पाल, प्रो. महावीर नरवाल, प्रो. अश्विनी कुश, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा, कुंटिया महासचिव रविंद्र तोमर, अजमेर सिंह, सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारजन मौजूद थे।




