पर्यावरण को शुद्ध रखने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका :अनिल सिंह

संवाददाता बिजेंन्द्र सिंह की रिपोर्ट:

जीयनपुर, आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमतगढ़ के तत्वावधान में रविवार को नरयना की बाग के पास पौधरोपण,पौध वितरण व “पर्यावरण में वृक्षों का महत्व” पर एक गोष्ठी स्वयंसेवको किया।
गोष्ठी में अनिल सिंह”सिसौदिया”पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है।हमें इसे संरक्षित करने की आवश्यकता है।मनीष मिश्र पूर्व प्रमुख ने कहा कि वृक्ष हर दृष्टि से जीवन के लिए आवश्यक है।हम सभी सरकार के मंशानुसार अधिकाधिक पौध लगाने का कार्य करना है।सरकार पर्यावरण सुक्षा को लेकर सतर्क है।संघ के खंड कार्यवाह मनोजकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि धरा पर 33.3प्रतिशत वन चाहिए।देश में 19.5प्रतिशत वन रह गये है।प्रदेश में 6.75प्रतिशत वन रह गये है।इसी को पूर्ण करने के लिए संघ व सरकार निरंतर प्रयासरत है।
गोष्ठी के बाद पौधरोपड़ किया गया।निःशुल्क पौधवितरण भी लगभग दो हजार किया गया।मनोज श्रीवास्तव खंड कार्यवाह ने आगत जनों का आभार व्यक्त किया।गोष्ठी की अध्यक्षता प्रमोद पाण्डेय ने किया,संचालन ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने किया।
इस अवसर अरविंद जायसवाल, दिवाकर सिंह, हेमंत सिंह, अतुल सिंह, राजेंद्र सिंह, तेज पाण्डेय, रामप्रवेश यादव,जीतेन्द्र राय,राधेश्याम कन्नौजिया,ओमकार राय आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:वृक्षारोपण करती ग्राम सभा हुसैन नगर बिहारीपुर की प्रधान श्रीमती राम किशोरी भदौरिया

Sun Jul 4 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी हसेरन कन्नौज ग्राम सभा हुसैन नगर बिहारीपुर की प्रधान रामकिशोरी भदौरिया ग्राम सभा के गणमान्य लोग उपस्थित थे। ग्राम प्रधान राम किशोरी भदौरिया जी ने बताया की वृक्ष जीवन है वृक्ष हमें ऑक्सीजन देता है। और उन्होंने बताया कि अभी कोराना […]

You May Like

advertisement