अजमेर: अजमेर में सम्मेद शिखर मामले में सकल जैन समाज ने दुकान बंद रख कर जताया विरोध

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
अजमेर में सम्मेद शिखर मामले में सकल जैन समाज ने दुकान बंद रख कर जताया विरोध

में झारखंड राज्य के मधुबन स्थित जैन समाज केआस्था के केंद्र सिद्धभूमि सम्मेद शिखर मामले में
आज सकल जैन समाज ने अपनी दुकानों पर बन्द के पोस्टर लगाए कर दुकान बंद रखी
अजमेर के दिगंबर एवं श्वेताम्बर जैन समाज की ओर से संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेद शिखर तीर्थ बचाओ आंदोलन के तहत यहां भी विरोध प्रदर्शन किया गया। जैन समाज के सैंकड़ों लोग जिनमें पुरुष, बुजुर्ग एवं युवा सभी शामिल रहे सभी जैन समाज ने कबाड़ी बाजार अपनी दुकानें बंद रख कर केंद्र सरकार और झाड़खंड सरकार के खिलाफ नारे पर्दशन कर अपना विरोध जताया विवेक जैन ने जानकारी देते हुए कहा केंद्र सरकार और झाड़खंड सरकार जैन घर्म के सबसे बड़े तीर्थ को पर्यटक घोषित करने में लगी है जिससे सभी जैन समाज मे रोष है जहां जैन समाज बना सिले हुए वस्त्र पहने ओर नंगे पांव सम्मेद शेखर पर जाता है ऐसे में वहां मास मदिरा जैसे काम किए जा रहे हैं यह जैन समाज बर्दाश्त नही करेगा इसी के विरोध में आज अभी जैन समाज ने अपनी दुकानें बंद रख कर प्रधान मंत्री को पोस्टकार्ड लीख कर भेज जा रहे है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पवई आज़मगढ़: <em>किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार</em>

Thu Dec 22 , 2022
थाना पवईकिशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तारपूर्व की घटना– वादिनी मुकदमा थाना पवई जनपद आजमगढ के द्वारा लिखित तहरीर देते हुए बताया गया कि दिनांक 29.11.22 को वादिनी की पुत्री को किसी लडके जिसका मो0नं0 7900 द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया। वादिनी की तहरीर के […]

You May Like

Breaking News

advertisement