मेहनगर आज़मगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के असमल पुर गांव में चाचा ने भतीजे को फावड़े से काटाकर मौत के घाट उतारा

तरवां थाना क्षेत्र के असमल पुर गांव में चाचा ने भतीजे को फावड़े से काटाकर मौत के घाट उतारा

आज़मगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र असमलपुर ग्राम खेत में काम करते समय विवाद के बाद हुआ हादसा तरवां थाना क्षेत्र में जमीन सम्बन्धी में विवाद में चाचा ने भतीजे पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद अधिकारियों सहित बड़ी संख्या पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी।
जानकारी के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के असमलपुर निवासी अंगद यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र राजेन्द्र यादव अपने खेत में काम कर रहा था। खेत में कोना गोड़ने के मामले को लेकर अंगद का उसके चाचा लालधर यादव से विवाद हो गया। मामला इतना आगे बढ़ गया कि चाचा ने फावड़े से अपने भतीजे अंगद पर हमला कर लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में चक्रपानपुर पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अंगद की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारियों सहित भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच में जुट गयी। इस बावत तरवां थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: क्रिया शरीर (फिजियोलॉजी) विषय पर प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना की पुस्तक का कुलपति डॉ. बलदेव कुमार ने किया विमोचन

Wed Nov 16 , 2022
क्रिया शरीर (फिजियोलॉजी) विषय पर प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना की पुस्तक का कुलपति डॉ. बलदेव कुमार ने किया विमोचन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलदेव कुमार द्वारा बुधवार को श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. देवेंद्र खुराना […]

You May Like

Breaking News

advertisement