आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में कोरोना से सात और की मौत मरने वालों में चार आजमगढ़, एक मऊ, एक गाजीपुर, एक बलिया निवासी

आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में कोरोना से सात और की मौत मरने वालों में चार आजमगढ़, एक मऊ, एक गाजीपुर, एक बलिया निवासी

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण ने फिर 7 लोगों की जान ले ली। मरने वालों में चार आजमगढ़, एक मऊ, एक गाजीपुर, एक बलिया का निवासी है। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि जहांनागंज की 55 वर्षीय शशि कला को 3 मई दिन सोमवार की शाम 5:15 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान रात 8:35 पर मौत हो गई। रानी की सराय क्षेत्र के 65 वर्षीय पवन कुमार गुप्ता को 3 मई दिन सोमवार की रात 12:00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दो घंटे के पश्चात 2:00 बजे मौत हो गई। जीयनपुर की 36 वर्षीय रागिनी को तीन मई दिन सोमवार को अपरान्ह 2:30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान रात 9:15 बजे मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपूर निवासी 59 वर्षीय मनोज सिंह को तीन मई दिन सोमवार की शाम 7:40 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को पुर्वान्ह 11:15 बजे मौत हो गई, जबकि मऊ जनपद के रतनपुरा निवासी 45 वर्षीय जय श्री त्रिपाठी को 4 मई दिन मंगलवार की प्रातः 5:50 बजे भर्ती किया गया। इलाज के 10 मिनट पश्चात प्रातः 6:00 बजे उनकी मौत हो गई। बलिया जनपद के 45 वर्षीय उमेश शर्मा को 1 मई की प्रातः 5:00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान 3 मई दिन सोमवार की प्रात 10:30 बजे मौत हो गई ।वही गाजीपुर जनपद के सैदपुर निवासी 80 वर्षीय सतीराम कुशवाहा को 2 मई दिन रविवार की प्रातः 10:30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान तीन मई दिन सोमवार रात 11:00 बजे मौत हो गई। नोडल अधिकारी डॉ दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की बाबत सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत सभी मृतकों का अंतिम संस्कार होगा। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया 140 क्षमता के कोविड अस्पताल का विधिवत शुभारंभ।

Tue May 4 , 2021
मुख्यमंत्री ने किया 140 क्षमता के कोविड अस्पताल का विधिवत शुभारंभ।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मंगलवार को हरिद्वार पहुंचकर उत्तराखंड सरकार एवं पतंजलि योगपीठ के संयुक्त प्रयासों से संचालित हो रहे हैं 140 क्षमता के कोविड अस्पताल का विधिवत शुभारंभ किया। इस अस्पताल में 140 ऑक्सीजन बेड, […]

You May Like

advertisement