आज़मगढ़:जीयनपुर नगर पंचायत में पाइप लाइन फट जाने से हो रही थी दिक्कत बन जाने से मिलेगी राहत

महीनों से खराब हुई थी पाइपलाइन

बीच में गड्ढे खोदकर काम हुआ शुरू तो बरसात के पानी ने अवधि बढ़ा दी मुश्किले

आज़मगढ़: जीयनपुर नगर पंचायत के आज़ाद नगर में पाइप लाइन के फट जाने से लोगों को दिक्कत हो रही है और आवागमन भी बाधित होता जा रहा है। महीनों से खराब हुई पाइपलाइन अभी तक बन नहीं पाई। इस पाइपलाइन से कुछ लोगों को पानी मिलता था, वह भी बंद है। जिससे उनको बहुत दिक्कत उठानी पड़ रही है।
इस मामले में समाजसेवी निहाल मेहंदी से बातचीत की गई उन्होंने बताया कि- हमने इसकी शिकायत नगर अध्यक्ष से की है, पहले यह पाइपलाइन हल्की फटी हुई थी, जिससे थोड़ी बहुत दिक्कत हो रही थी। लेकिन धीरे-धीरे यहां बहुत गड्ढा हो गया और वह पानी से भर गए पाइप लाइन में लीकेज की वजह से जिन घरों में पानी जाता था वहाँ पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है और इसके अलावा गड्ढे हो जाने की वजह से आवागमन भी बाधित हो गया है। उन्होंने बताया कि नगर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द ही इस को दुरुस्त करा दिया जाएगा ताकि नगर वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना उठानी पड़े।
शिकायत के बाद नगर अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल लीकेज पाइप को ठीक कराने का कार्य शुरू कर दिया है समाचार कवरेज करने तक कार्य चल रहा था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया था

रिपोर्ट:आदित्य चतुर्वेदी आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:बिंदूखत्ता के रावत नगर में बसंत कुमार के नेतृत्व में सेकड़ो लोगो ने ली आम आदमी की सदस्यता

Fri Aug 13 , 2021
रिपोर्टर जफर अंसारी बिंदूखत्ता के रावत नगर में बसंत कुमार के नेतृत्व में सेकड़ो लोगो ने ली आम आदमी की सदस्यता बिंदूखत्ता रावत नगर में सैकडो लोगो को जोड़ा केजरीवाल 300 यूनिट मुफ्त गारंटी कार्ड से उत्तराखंड में भी चुनावी बिगुल फूक चुका है सभी पार्टियां अपने अपने स्तर से […]

You May Like

Breaking News

advertisement