बलिया :उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ जी की सरकार प्रतिशोध दुर्भावना और नफरत के आधार पर काम कर रही:अनूप पांडेय

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया बिकरू कांड कानपुर से संबंधित जेल में बंद निर्दोष महिलाओं को छोड़ने के लिए राज्यपाल महोदय को “आप” ने दिया शापन उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ जी की सरकार प्रतिशोध, दुर्भावना और नफरत के आधार पर काम कर रही है। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी एवं पूर्वाचन विंग अध्यक्ष अनूप पांडेय ने जिलाधिकारी द्वारा राज्यपाल महोदय को संबोधित एक ज्ञापन के माध्यम से कहा। उन्होंने आगे कहा कि कानपुर बिकरू कांड में खुशी दुबे, क्षमा दुबे, शांति दुबे, रेखा अग्निहोत्री व उसके के मासूम बेटे को 10 महीने से जेल में रखा गया है. श्री पांडेय ने आगे कहा कि विकरू कांड में अमर दुबे का एनकाउंटर हुआ था 3 दिन पहले खुशी दुबे से उसकी शादी हुई थी पुलिस के रिकार्ड में खुशी दुबे के विरुद्ध पहले से कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं था। खुशी का मामला उसकी गिरफ्तारी का तूल पकड़ा तो कानपुर के तत्कालीन एस एसपी दिनेश कुमार ने मीडिया के बयान में कहा कि निर्दोष है और उस को रिहा कर दिया जाएगा। लेकिन पिछले 10 महीने से कुछ ही देर में कई बार उसकी हालत खराब हो गई लखनऊ में अस्पताल में भर्ती कराया गया उसको खून की उल्टियां हो गईन घटनाओं से परिवार के लोग डरे और सहमे हुए हैं और उन्हें अपनी बेटी की जीवन की चिंता है जैल में उसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। श्री पांडेय ने आगे कहा कि निर्दोष महिलाओं को जेल में रखकर सरकार दुर्भावना के साथ काम कर रही है उन्होंने आगे कहा कि होस दुबे की मो शांति दुबे, पिछले 10 महीने से जेल में बंद है किस अपराध की धारा में जेल में रखा गया।जिला महासचिव राजेश सिंह ने राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन में अनुरोध किया कि आप स्वयं एक महिला है और निर्दोष महिलाओं को जेल में रखा गया है इन्हें तत्काल छोड़ने की कृपा करें। राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन देने में जिला महासचिव राजेश सिंह जिला उपाध्यक्ष अजय राम नगर अध्यक्ष अशोक जी जिला सचिव अश्विनी गिरी जिला सचिव सुनील सिंह उषा राय कृष्णा मिश्रा अनिता ठाकुर संध्या सिंह बलिया विधान सभा प्रभारी रणविजय जी वैरिया विधानसभा प्रभारी संजय तिवारी पुतुल बांसडीह विधानसभा प्रभारी दिनेश पांडेय बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष अनूप पाय किसान प्रकोष्ठ सह प्रभारी अंजनी तिवारी छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह रसड़ा विधान सभा प्रभारी अंबरीश चौबे हरि सिंह दिनेश सिंह उमाशंकर सिंह जयंत अतुल दीपू मास्टर विक्की मास्टर चैगन सिंह आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिया :सुबेदार मेजर और पी0आई0 स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया

Fri Jun 11 , 2021
रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट स्थान:-बलिया उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया 90 उ० प्र० बटालियन एन०सी०सी० बलिया के कमान अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी के निर्देशानुसार एन०सी०सी० भवन बलिया में सुबेदार मेजर और पी0आई0 स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण किया गया । इस कार्यक्रम में यह सम्बोधित किया गया […]

You May Like

advertisement