बिहार:जिले में 15 से 18 साल के 2,288 किशोरों ने अब तक नहीं ली कोरोना टीका की एक भी डोज

जिले में 15 से 18 साल के 2,288 किशोरों ने अब तक नहीं ली कोरोना टीका की एक भी डोज

-निर्धारित लक्ष्य 2.11 लाख की तुलना में 1.13 लाख किशोर ले चुके हैं टीका की पहली डोज
-सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वंचित किशारों के टीकाकरण को लेकर विभागीय स्तर पर होगा विशेष प्रयास

अररिया

जिले में कोरोना महामारी का संकट बहुत हद तक कम हो चुका है। तीसरी लहर के दौरान जिले में कुल 990 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें अधिकांश लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। मार्च में अब तक संक्रमण के महज दो मामले सामने आये हैं। जो फिलहाल इलाजरत हैं। गौरतलब है कि जिले में 17 लाख से अधिक लोगों को टीका की पहली व 13.18 लाख लोगों को टीका की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। इसी क्रम में बीते जनवरी माह के पहले सप्ताह में 15 से 18 साल के किशारों के लिये जारी टीकाकरण अभियान भी अपने निर्धारित लक्ष्य के काफी करीब जा पहुंचा है। बचे हुए किशोरों के टीकाकरण के प्रति भी विभाग का गंभीर रूख कायम है। विभागीय स्तर से टीकाकरण से वंचित किशोरों का सर्वे संपन्न हो चुका है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग वंचितों के टीकाकरण के प्रयास में जुटा है।

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वंचितों के टीकाकरण का होगा प्रयास :

डीआईओ डॉ मोईज ने बताया कि शतप्रतिशत किशोरों का टीकाकरण शुरू से विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है। बड़ी संख्या में 15 से 18 साल के किशोर टीकाकृत हो चुके हैं। वंचित किशोरों का पता लगाने के लिये 27 फरवरी से 03 मार्च के बीच जिले में संचालित पल्स पोलियो अभियान के क्रम में हाउस टू हाउस सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर विभाग विशेष रणनीति के तहत वंचितों के टीकाकरण के प्रयास में जुटा है।

अब तक 2,288 किशोर ने नहीं ली टीका की एक भी डोज :

इस संबंध में डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 15 से 18 साल के कुल 2,288 किशोर ऐसे हैं जिन्होंने अब तक कोरोना टीका की एक भी डोज नहीं ली है। रिपोर्ट के मुताबिक निर्धारित लक्ष्य 2.11 लाख की तुलना में 1.13 लाख किशोर टीका की पहली डोज ले चुके हैं। इसी तरह 45, 271 किशोर टीका की दूसरी डोज भी प्राप्त कर चुके हैं। टीका का एक भी डोज नहीं लेने वाले व दूसरे डोज के टीकाकरण से वंचित किशोरों की कुल संख्या जिले में 1.17 लाख के करीब है।

वंचित किशोरों टीकाकरण के प्रति विभाग गंभीर :

संबंधित मामले में सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि वंचित किशोरों के टीकाकरण के प्रति विभाग गंभीर है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर निर्धारित रणनीति के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है। इसे लेकर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। महामारी से बचाव का टीकाकरण एक मजबूत जरिया है। वंचित किशोरों से उन्होंने अपनी नजदीकी केंद्र पर जाकर अपना पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित कराने की अपील की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: 'रेडियो' पर संगोष्ठी आयोजित

Fri Mar 11 , 2022
‘रेडियो’ पर संगोष्ठी आयोजित फारबिसगंज (अररिया) बिहार बाल मंच, फारबिसगंज के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए विज्ञान आधारित कार्यक्रम श्रृंखला की पहली कड़ी में ‘रेडियो’ पर संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर सुधीर सागर अभिभावक ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान – जन-गण- मन के सामूहिक रूप से गायन […]

You May Like

Breaking News

advertisement